ETV Bharat / state

चिराग पासवान कलयुग के हनुमान, पिछले दरवाजे से लालटेन जलाने की कोशिश: JDU

अजय आलोक ने चिराग पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस दल की बिहार चुनाव में एक पैसे की भी औकात नहीं हैं. वे भी खुद को बीजेपी का हनुमान कहकर पिछले दरवाजे से लालटेन जलाने की जुगत में जुटे हुए हैं. बता दें कि बीते दिनों चिराग ने ट्वीट कर खुद को बीजेपी का हनुमान बताया था.

अजय आलोक
अजय आलोक
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 3:41 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर 136 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रहे एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. चिराग नीतीश के विकास कार्य को लेकर कई तीखे सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि, पार्टी के मुखिया पर ताबड़तोड़ हमले के बाद जदयू हरकत में आई और पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने मोर्चा संभाला और एलजेपी अध्यक्ष पर पलटवार किया.

'चोर दरवाजे से लालटेन जलाने की कोशिश'
अजय आलोक ने चिराग पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस दल की बिहार चुनाव में एक पैसे की भी औकात नहीं है. वे भी खुद को बीजेपी का हनुमान कहकर पिछले दरवाजे से लालटेन जलाने की जुगत में जुटे हुए हैं. बता दें कि बीते दिनों चिराग ने ट्वीट कर खुद को बीजेपी का हनुमान बताया था. जिसपर पलटवार करते हुए जदयू नेता अजय आलोक ने चिराग को कलयुग का हनुमान बताया.

देखें रिपोर्ट

चिराग की चोर दरवाजे से लालटेन जलाने की कोशिश कर रहे हैं. चिराग बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं: अजय आलोक

जदयू प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में एलजेपी
गौरतलब है कि चिराग पासवान एनडीए से अलग होकर बिहार में 136 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. चिराग पासवान अपने पार्टी के प्रत्याशियों को जदयू प्रत्याशियों के खिलाफ उतारा है. चिराग नीतीश पर शुरू से ही हमलावर रहे हैं. जबकि, उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अपनी आस्था की भी बात कही है. हालांकि, बीजेपी ने साफ कर दिया है कि राजग गठबंधन में केवल चार दल बीजेपी, जदयू, हम और वाआईपी पार्टी शामिल हैं और बिहार चुनाव सिर्फ नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है.

तीन चरणों में चुनाव
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर 136 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रहे एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. चिराग नीतीश के विकास कार्य को लेकर कई तीखे सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि, पार्टी के मुखिया पर ताबड़तोड़ हमले के बाद जदयू हरकत में आई और पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने मोर्चा संभाला और एलजेपी अध्यक्ष पर पलटवार किया.

'चोर दरवाजे से लालटेन जलाने की कोशिश'
अजय आलोक ने चिराग पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस दल की बिहार चुनाव में एक पैसे की भी औकात नहीं है. वे भी खुद को बीजेपी का हनुमान कहकर पिछले दरवाजे से लालटेन जलाने की जुगत में जुटे हुए हैं. बता दें कि बीते दिनों चिराग ने ट्वीट कर खुद को बीजेपी का हनुमान बताया था. जिसपर पलटवार करते हुए जदयू नेता अजय आलोक ने चिराग को कलयुग का हनुमान बताया.

देखें रिपोर्ट

चिराग की चोर दरवाजे से लालटेन जलाने की कोशिश कर रहे हैं. चिराग बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं: अजय आलोक

जदयू प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में एलजेपी
गौरतलब है कि चिराग पासवान एनडीए से अलग होकर बिहार में 136 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. चिराग पासवान अपने पार्टी के प्रत्याशियों को जदयू प्रत्याशियों के खिलाफ उतारा है. चिराग नीतीश पर शुरू से ही हमलावर रहे हैं. जबकि, उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ अपनी आस्था की भी बात कही है. हालांकि, बीजेपी ने साफ कर दिया है कि राजग गठबंधन में केवल चार दल बीजेपी, जदयू, हम और वाआईपी पार्टी शामिल हैं और बिहार चुनाव सिर्फ नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है.

तीन चरणों में चुनाव
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.