ETV Bharat / state

10 नवंबर को 12 बजे कांग्रेस-RJD ईवीएम को मोदी मशीन कहकर प्रदर्शन करेंगे: अजय आलोक - JDU on congress

बिहार चुनाव को लेकर 10 नवंबर को वोटों की गिनती है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक टीम बिहार भेजी है. वहीं, आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए चिट्ठी जारी की है. इस पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि घबराहट और बेचैनी में कांग्रेस नेता बिहार आए हैं. जबकि जेडीयू के कार्यकर्ता अनुशासित हैं, इसलिए किसी तरह की चिट्ठी की जरूरत नहीं है.

JDU attack on congress and RJD regarding vote counting on 10th November
JDU attack on congress and RJD regarding vote counting on 10th November
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:47 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब 10 नवंबर को होने वाली मतगणना पर सबकी नजर है. कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर कई नेताओं को बिहार भेजा है. इस पर जेडीयू की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. साथ ही जेडीयू ने आरजेडी पर भी निशाना साधा है.

"कांग्रेस को बहुमत लूट का खतरा दिखाई दे रहा है. इसीलिए घबराहट और बेचैनी में यहां प्रवासी पक्षी की तरह आए हैं. आरजेडी की ओर से भी हर्ष फायरिंग और पटाखे नहीं छोड़ने के लिए चिट्ठी लिखी जा रही है. लेकिन यही लोग 12 बजे के बाद ईवीएम और मोदी मशीन का हल्ला करना शुरू कर देंगे. कहीं धरना प्रदर्शन भी नहीं करने लगे."- अजय आलोक, प्रवक्ता, जेडीयू

पेश है रिपोर्ट

एनडीए के कार्यकर्ता हैं अनुशासित
इसके अलावा अजय आलोक ने एनडीए को लेकर कहा कि हम सब कोई तैयारी नहीं कर रहे. हमारे कार्यकर्ता अनुशासित हैं. मतगणना होगी और जब एनडीए को बहुमत मिलेगा तो हमारे कार्यकर्ता जश्न मनाएंगे और मिठाई बांटेंगे. हम सभी आश्वस्त हैं कि एनडीए की ही सरकार बनेगी. क्योंकि एनडीए को 150 से 160 सीटें आ रही है.

एनडीए के नेता कर रहे सरकार बनाने का दावा
बता दें कि तीसरे चरण के मतदान के बाद से न्यूज चैनलों की ओर से लगातार एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं. इसमें महागठबंधन को बढ़त और एनडीए को घाटा दिखाया जा रहा है. इससे महागठबंधन खेमें में खुशी की लहर है. वहीं, एनडीए के नेता एग्जिट पोल से अलग सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब 10 नवंबर को होने वाली मतगणना पर सबकी नजर है. कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर कई नेताओं को बिहार भेजा है. इस पर जेडीयू की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. साथ ही जेडीयू ने आरजेडी पर भी निशाना साधा है.

"कांग्रेस को बहुमत लूट का खतरा दिखाई दे रहा है. इसीलिए घबराहट और बेचैनी में यहां प्रवासी पक्षी की तरह आए हैं. आरजेडी की ओर से भी हर्ष फायरिंग और पटाखे नहीं छोड़ने के लिए चिट्ठी लिखी जा रही है. लेकिन यही लोग 12 बजे के बाद ईवीएम और मोदी मशीन का हल्ला करना शुरू कर देंगे. कहीं धरना प्रदर्शन भी नहीं करने लगे."- अजय आलोक, प्रवक्ता, जेडीयू

पेश है रिपोर्ट

एनडीए के कार्यकर्ता हैं अनुशासित
इसके अलावा अजय आलोक ने एनडीए को लेकर कहा कि हम सब कोई तैयारी नहीं कर रहे. हमारे कार्यकर्ता अनुशासित हैं. मतगणना होगी और जब एनडीए को बहुमत मिलेगा तो हमारे कार्यकर्ता जश्न मनाएंगे और मिठाई बांटेंगे. हम सभी आश्वस्त हैं कि एनडीए की ही सरकार बनेगी. क्योंकि एनडीए को 150 से 160 सीटें आ रही है.

एनडीए के नेता कर रहे सरकार बनाने का दावा
बता दें कि तीसरे चरण के मतदान के बाद से न्यूज चैनलों की ओर से लगातार एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं. इसमें महागठबंधन को बढ़त और एनडीए को घाटा दिखाया जा रहा है. इससे महागठबंधन खेमें में खुशी की लहर है. वहीं, एनडीए के नेता एग्जिट पोल से अलग सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.