पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब 10 नवंबर को होने वाली मतगणना पर सबकी नजर है. कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर कई नेताओं को बिहार भेजा है. इस पर जेडीयू की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. साथ ही जेडीयू ने आरजेडी पर भी निशाना साधा है.
"कांग्रेस को बहुमत लूट का खतरा दिखाई दे रहा है. इसीलिए घबराहट और बेचैनी में यहां प्रवासी पक्षी की तरह आए हैं. आरजेडी की ओर से भी हर्ष फायरिंग और पटाखे नहीं छोड़ने के लिए चिट्ठी लिखी जा रही है. लेकिन यही लोग 12 बजे के बाद ईवीएम और मोदी मशीन का हल्ला करना शुरू कर देंगे. कहीं धरना प्रदर्शन भी नहीं करने लगे."- अजय आलोक, प्रवक्ता, जेडीयू
एनडीए के कार्यकर्ता हैं अनुशासित
इसके अलावा अजय आलोक ने एनडीए को लेकर कहा कि हम सब कोई तैयारी नहीं कर रहे. हमारे कार्यकर्ता अनुशासित हैं. मतगणना होगी और जब एनडीए को बहुमत मिलेगा तो हमारे कार्यकर्ता जश्न मनाएंगे और मिठाई बांटेंगे. हम सभी आश्वस्त हैं कि एनडीए की ही सरकार बनेगी. क्योंकि एनडीए को 150 से 160 सीटें आ रही है.
एनडीए के नेता कर रहे सरकार बनाने का दावा
बता दें कि तीसरे चरण के मतदान के बाद से न्यूज चैनलों की ओर से लगातार एग्जिट पोल दिखाए जा रहे हैं. इसमें महागठबंधन को बढ़त और एनडीए को घाटा दिखाया जा रहा है. इससे महागठबंधन खेमें में खुशी की लहर है. वहीं, एनडीए के नेता एग्जिट पोल से अलग सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.