ETV Bharat / state

pk के बयान पर घमासान जारी, RJD बोली- शुरू से दिख रहा है BJP-JDU में बिखराव - patna news

जदयू कोटे से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि गठबंधन में नीतीश कुमार शुरू से बड़े भाई की भूमिका में रहे हैं, वो अभी भी बड़े भाई ही हैं. साथ ही वो बड़े भाई होने के दायित्व को भी निभाते हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:31 AM IST

पटनाः बिहार में ठंड से भले ही पारा लगातार गिर रहा हो. लेकिन राजनीतिक पारा हाई है. ये सियासी सरगर्मी शुरू हुई है जदयू के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के हालिया बयान के बाद, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2010 विधानसभा चुनाव में जदयू और बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा 2010 चुनाव के तर्ज पर हो. यदि बीजेपी 10 सीट पर लड़ती है तो जदयू 14 सीटों पर लड़ेगी.

'पीके की कोई हैसियत नहीं'
प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद जदयू और बीजेपी दोनों की पार्टियां असहज हो गई थी. हालांकि दोनों ही दलों ने पीके के बयान को उनका निजी बयान बताया और कहा कि सीट बंटवारे पर बोलने की पीके की कोई हैसियत नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

'नीतीश ही बड़े भाई'
अब जदयू कोटे से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि गठबंधन में नीतीश कुमार शुरू से बड़े भाई की भूमिका में रहे हैं, वो अभी भी बड़े भाई ही हैं. साथ ही वो बड़े भाई होने के दायित्व को भी निभाते हैं. वो सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर सबको लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बोली कांग्रेस- BJP-JDU के बीच कुछ भी ठीक नहीं, चल रहा है शह और मात का खेल

'एनडीए में शुरू से है बिखराव'
वहीं, गठबंधन में उठे विरोध के स्वर ने विपक्ष को एनडीए पर हमला का मौका दे दिया है, विपक्ष भी मौके को भरपूर भुनाने में लगा है. अब आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि दोनों एक है ही नहीं तो बड़े भाई और छोटे भाई का सवाल कहा उठता है. ये बेमेल जोड़ी है, इसमें शुरू से ही बिखराव दिख रहा है. बिहार एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी पूरी तरह से जदयू के सामने नतमस्तक हो गई है. झारखंड के चुनाव परिणाम जैसा ही नतीजा 2020 विधानसभा चुनाव का भी आने वाला है.

पटनाः बिहार में ठंड से भले ही पारा लगातार गिर रहा हो. लेकिन राजनीतिक पारा हाई है. ये सियासी सरगर्मी शुरू हुई है जदयू के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के हालिया बयान के बाद, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2010 विधानसभा चुनाव में जदयू और बीजेपी के बीच सीटों का बंटवारा 2010 चुनाव के तर्ज पर हो. यदि बीजेपी 10 सीट पर लड़ती है तो जदयू 14 सीटों पर लड़ेगी.

'पीके की कोई हैसियत नहीं'
प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद जदयू और बीजेपी दोनों की पार्टियां असहज हो गई थी. हालांकि दोनों ही दलों ने पीके के बयान को उनका निजी बयान बताया और कहा कि सीट बंटवारे पर बोलने की पीके की कोई हैसियत नहीं है.

पेश है रिपोर्ट

'नीतीश ही बड़े भाई'
अब जदयू कोटे से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि गठबंधन में नीतीश कुमार शुरू से बड़े भाई की भूमिका में रहे हैं, वो अभी भी बड़े भाई ही हैं. साथ ही वो बड़े भाई होने के दायित्व को भी निभाते हैं. वो सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर सबको लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बोली कांग्रेस- BJP-JDU के बीच कुछ भी ठीक नहीं, चल रहा है शह और मात का खेल

'एनडीए में शुरू से है बिखराव'
वहीं, गठबंधन में उठे विरोध के स्वर ने विपक्ष को एनडीए पर हमला का मौका दे दिया है, विपक्ष भी मौके को भरपूर भुनाने में लगा है. अब आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि दोनों एक है ही नहीं तो बड़े भाई और छोटे भाई का सवाल कहा उठता है. ये बेमेल जोड़ी है, इसमें शुरू से ही बिखराव दिख रहा है. बिहार एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. बीजेपी पूरी तरह से जदयू के सामने नतमस्तक हो गई है. झारखंड के चुनाव परिणाम जैसा ही नतीजा 2020 विधानसभा चुनाव का भी आने वाला है.

Intro: प्रशांत किशोर के के बाद श्रवण कुमार का बयान कहा नीतीश एनडीए गठबंधन में होंगे बड़े भाई की भूमिका में--


Body:पटना--- पटना में ठंड से भले ही पारा गिरती जा रही हूं लेकिन राजनीतिक पारा बयानबाजी को लेकर लगातार बढ़ती जा रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 6 महीने बाकी हूं लेकिन एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारा और बड़े भाई की भूमिका को लेकर इन दिनों बयानबाजी तेज हो गई है। जदयू के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एनडीए में सीट बंटवारा के लेकर फार्मूला जो दिया उसी से बीजेपी के कई नेता नाराज हो गए और दोनों तरफ से बयान बाजी का दौर भी शुरू हो गया प्रशांत किशोर के बयान के बाद अब जदयू के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बयान दिया है कि एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार ही होंगे बड़े भाई की भूमिका में

एनडीए गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में नीतीश-- श्रवन कुमार

प्रशांत किशोर में सीट बंटवारा को लेकर जो फार्मूला दिया जदयू नेता भले ही इसे टालते हुए कह रहे हो की सीट बंटवारे का फार्मूला केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा लेकिन बीजेपी जदयू में बयानबाजी शुरू हो गई है जदयू के संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा निश्चित ही नीतीश कुमार पहले भी बड़े भाई की भूमिका में थे आज भी है और कल भी रहेंगे, जब से नीतीश कुमार बिहार का बागडोर संभाले हैं तब से ही बड़े भाई की भूमिका में रहे हैं, और बड़े भाई की भूमिका निभाते भी हैं सबका साथ सबका विकास की बात भी करते हैं इसलिए निश्चित तौर पर बड़े भाई की भूमिका में है और रहेंगे भी।

आरजेडी का तंज

जदयू बीजेपी में भले ही टकरार चल रही हो लेकिन विपक्षी दल इनके टक्कर आहट और बयानबाजी को लेकर चुटकी लेना शुरू कर दिए हैं राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि एनडीए में ना तो नीतीश जी बड़े भाई की भूमिका में है और ना ही छोटे भाई की भूमिका में बीजेपी है यह दोनों सिर्फ अवसरवादी के बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका में रहते हैं। इसलिए अब जदयू और बीजेपी आपस में ही लड़ कर खत्म हो जाएगी। विजय प्रकाश ने दावा किया है कि आने वाले समय में जदयू और बीजेपी एक साथ नहीं रहेगी, क्योंकि दोनों दल के अंदर शुरू से ही बिखराव देखा जा रहा है,

बीजेपी पर आरजेडी का हमला

राजद विधायक विजय प्रकाश ने जदयू बीजेपी के बयान बाजी को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि जदयू के आगे बीजेपी इतना झुका हुआ है कि, जदयू के तरफ से कोई भी बयानबाजी हो रही हो लेकिन बीजेपी के नेता सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय पर ही बयानबाजी कर रहे हैं, इसलिए झारखंड में बीजेपी जिस तरह से बिखर गई उसी तरह बिहार में भी बिखर जाएगी आने वाला विधानसभा चुनाव में अब महागठबंधन की ही सरकार बनेगी।


Conclusion:विधानसभा चुनाव आते ही सीट बंटवारे के फार्मूले पर जदयू बीजेपी तय हो जाए लेकिन इन दिनों जदयू और बीजेपी के बीच जिस तरह से बयान बाजी चल रही है उससे विपक्षी दलों का राजनीति करने का एक मौका तो मिल ही गया है।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.