पटना: किसानों के समर्थन में जनाधिकार पार्टी का अनिश्चितकालिन धरना आज दूसरे दिन भी जारी रहा. धरना का नेतृत्व पूर्व सांसद और पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार काला कानून वापस लेकर किसानों की मांग को पूरा करे.
"सोने की चिड़िया बेचने बाली ये केंद्र सरकार अडानी, अंबानी और पूंजीपतियों की दलाल बन गई है. जो युवाओं, मजदूरों, व्यवसायियों और अब अन्नदाता किसानों को भी आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है"- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
"सत्ता के नशे में चूर इस सरकार ने तुगलकी फरमान जारी कर सदन में काला कानून पास करवाया. जिसका विरोध पूरे देश में हो रहा है. जनाधिकार पार्टी किसानों के समर्थन में तब तक आंदोलन करेगी, जब तक उनकी मांग को सरकार नहीं मान लेगी" - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
किसानों के समर्थन में जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ अनाज और सब्जी के साथ धरना पर बैठ कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि मानवता के साथ खेलना बन्द करो. समय बलवान होता है इससे डरो.