पटना (दानापुर): बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्णरूप लागू है. इसको सख्ती से लागू करने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दानापुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को कार्रवाई करते हुए चित्रकूट नगर रोड नंबर 9 में छापेमारी कर एक करकट के मकान में छुपा कर रखे हुए 92 बोतल और 96 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- Liquor Ban In Bihar: पुलिस को देख भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी पलटी, दारू लूटने की मची होड़
जाप नेता के मकान से शराब बरामद: मकान से शराब बरामद होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर और जाप नेता सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सुमन कुमार नासरीगंज का रहने वाला है. शराब तस्कर सुमन कुमार की गिरफ्तारी होने के बाद उसे छुडाने के लिए कई पार्षद थाना पहुंचकर पैरवी करने में जुटे गए थे. लेकिन पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.
पुलिस ने जाप नेता को किया गिरफ्तार: थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिला कि चित्रकूट नगर रोड नंबर 9 में एक करकट के मकान में छुपा कर अंग्रेजी शराब रखा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ छापेमारी कर करकट के मकान में छुपा कर रखे हुए 92 बोतल और 96 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. शराब के बोतल पर पंजाब में बिक्री करने का लिखा हुआ है.
"शराब तस्कर जाप नेता सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर सुमन कुमार शराब तस्करी के मामले में पहले भी दो बार जेल जा चुका है. गिरफ्तार तस्कर सुमन कुमार बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करता है."- केपी सिंह, थानाध्यक्ष