नई दिल्ली/पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव संकट के वक्त हमेशा बिहार से बाहर रहते हैं. उनको जनता के बीच रहना चाहिए. जब बिहार में चमकी बुखार से बच्चे मर रहे थे, पटना और आस-पास के इलाकों में बाढ़ आया था और अब बिहार में जब कोरोना से स्तिथि बदतर होती जा रही तो वे बिहार से बाहर कहीं और छुपे हुए हैं.
'जनता से नहीं है कोई मतलब'
जाप संरक्षक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को बिहार की जनता से कोई मतलब नहीं है. पता नहीं वे कैसे नेता प्रतिपक्ष बन गए. जब भी प्रदेश में बिहार विधानसभा का सत्र चलता है. वे बिहार से गायब रहते हैं. जनता से जुड़े मुद्दों को नहीं उठाते हैं. बिहार जब संकट काल से जूझता रहता है. तो ये एयर कंडीशन वाले कमरे में बैठे रहते हैं. हवाई जहाज में अपना जन्मदिन मनाते हैं और वीडियो को वायरल करते हैं.
'ऐसे लोगों को राजनीति से उखाड़ फेंकना चाहिए'
पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेता के पास लूट के हजारों-करोड़ों रुपये है. ऐसे पैसे को गरीब जनता के बीच बांट देनी चाहिए. ऐसे लोगों को राजनीति से उखाड़ फेंकना चाहिए. जनता इनको को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतित हो रहा है कि इस संकट काल में सबसे ज्यादा कोरोना भय बिहार के नेताओं को ही लग रही है.
'घरों में छुपे हैं बिहार के तथाकथित हितैशी'
जाप नेता पप्पू यादव ने बिहार सीएम नीतीश, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत अन्य विधायक और सांसदों पर भी अपना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सबसे ज्यादा कोरोना का डर इन्हीं तथाकथित बिहार हितैशी को है. ये लोग कभी भी जनता के पास नहीं जा रहे हैं और नाही उनका कुशल क्षेम पूछ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष को ऐसा लग रहा है कि अगर वे जनता के पास जाएंगे तो उन्हें कोरोना वायरस पकड़ लेगा. तेजस्वी बिहार के एक बड़े नेता के बेटे हैं. इस वजह से वे इसका लाभ ले रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष अपने जात वालों को भी नहीं पूछ रहे हैं. वैसे यह कहीं जाएंगे भी तो इनको हेलीकॉप्टर चाहिए या रथ. उन्होंने बताया कि जितना ये हजारों करोड़ों ये सब लूट रहे हैं. उतना मैं जनता की सेवा के लिए बांट रहा हूं.