पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर सत्ता पक्ष और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान पप्पू यादव ने अयोध्या में राम मंदिर का हवाला देते हुए बड़ा सवाल खड़ा किया (Pappu Yadav Statement on Ayodhya). उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या को वहां की सरकार पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर सकती है, तो आखिरकार बिहार सरकार सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी पर्यटन क्षेत्र क्यों नहीं बन सकता है. क्या बिहार सरकार के नजर में सीता का कोई अस्तित्व नहीं है.
यह भी पढ़ें- बक्सर में गुर्राये पप्पू यादव.. कहा- 'गायघाट शेल्टर होम के दोषी को फांसी होने तक चैन से नहीं बैठूंगा'
'लालू और बीजेपी इन दोनों के सत्ता और सियासत के कारण बिहार की दुर्गति हो गई है. मैं हमेशा बिहार के बंटवारे का विरोध करता आया हूं. लालू ने कहा था कि मेरी लाश पर बंटेगा बिहार लेकिन बिहार बंट गया. लालू की सरकार ने भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग उस समय की तत्कालिक केन्द्र सरकार से क्यों की. जब अटल जी की सरकार थी, तब लालू ने विशेष राज्य का दर्जा क्यों नही लिया. 16 सालों से केंद्र और नीतीश साथ-साथ हैं, फिर इन लोगों ने विशेष राज्य को पॉलिटिकल एजेंडा क्यों बना रखा है. यह लड़ाई तो पप्पू यादव लड़ता आया है. यूपी में अयोध्या को पर्यटन स्थल के रूप में निर्माण बड़े पैमाने पर हो सकता है तो बिहार में सीता के जन्मस्थली का निर्माण क्यों नहीं किया गया. आखिर वो भी पर्यटन का केंद्र बन सकता है. इस सरकार में सीता को आखिर सम्मान क्यों नहीं मिल रहा है.' -पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
गाय घाट शेल्टर होम मामले में पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले में सीबीआई कहां खो गई है. जांच क्यों नहीं की गई. जब पूर्व आईएएस ने कहा था कि मंत्रियों के पास शेल्टर होम की लड़कियांं पहुंचाई जाती थी तो आखिर एक पूर्व आईपीएस के आरोपों की जांच क्यों नहीं शुरू की गई. पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले में जाप हाईकोर्ट से निवेदन करने जा रहा है कि इस मामले की जांच वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में की जाए. वर्तमान न्यायाधीश द्वारा इस पूरे मामले की जांच करने से इस पूरे मामले की जांच प्रभावित नहीं होगी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP