ETV Bharat / state

पटना में राजद की जनसुनवाई: सबसे ज्यादा आए भू राजस्व से जुड़े मामले - etv bharat news

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) के घोषणा के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया. कार्यक्रम बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे थे. जिसमे सबसे ज्यादा भू राजस्व से जुड़े मामले आए.

पटना में राजद की जनसुनवाई
पटना में राजद की जनसुनवाई
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:29 PM IST

पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार मंगलवार को राजद कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया (Janta Darbar IN RJD Office Patna) गया. आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta) ने बताया कि मंगलवार के कार्यक्रम में 200 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. जनता की परेशानियों को लिखित रूप में लिया गया है और लोगों की शिकायत के समधान के लिए यथा संभव कदम उठाये जा रहे हैं. जो काम फोन से हो सकता था, उसे फोन के माध्यम से समाधन के लिए अधिकारियों को कहा गया. इसके अलावा लिखित भी आवेदन विभागों को भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढे़ंः पटना राजद कार्यालय में लगा जनता दरबार, मंत्री आलोक मेहता बोले जनता की परेशानी दूर किया जायेगा

दो दिन के अंदर होगा बचे हुए आवेदनों का रिड्रेसल: उन्होने बताया कि लोगों से प्राप्त आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए कुछ जगहों पर टेलीफोन से निर्देश दिया गया. जबकि कुछ जगहों पर लिखित में निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम को बहुत हद तक पूरा भी कर लिया जाता लेकिन समय का अभाव था. जिन लोगों के पास आवेदन बच गए थे, उसे भी रख लिया गया है और एक से दो दिन के अंदर उसका भी रिड्रेसल कर दिया जाएगा.

आने वाले वक्त में सभी आवेदनों का होगा निपटान: आवेदनों के निपटान के बारे में उनका कहना था कि कई सारे ऐसे आवेदन है. जिनके निपटान के लिए आवेदनों को कई स्टेज से गुजरना है. कई लोगों के आवेदन बच गए थे, जिसे बाद में ले लिया गया है. पूरी उम्मीद है कि आने वाले वक्त में समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.

"जनसुनवाई कार्यक्रम में 200 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. व्यवस्था में जो वर्षों से जंग लगी हुई है उसे व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है. प्राप्त आवेदनों में कई विभाग की आवेदन शामिल है लेकिन राजस्व क्योंकि हर लोगों से जुड़ा हुआ है तो इस विभाग से समस्याएं ज्यादा प्राप्त हुए." :- आलोक मेहता, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव- 'हिंसा की बात करनेवाले आज नौकरी की बात कर रहे'

पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार मंगलवार को राजद कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया (Janta Darbar IN RJD Office Patna) गया. आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta) ने बताया कि मंगलवार के कार्यक्रम में 200 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. जनता की परेशानियों को लिखित रूप में लिया गया है और लोगों की शिकायत के समधान के लिए यथा संभव कदम उठाये जा रहे हैं. जो काम फोन से हो सकता था, उसे फोन के माध्यम से समाधन के लिए अधिकारियों को कहा गया. इसके अलावा लिखित भी आवेदन विभागों को भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढे़ंः पटना राजद कार्यालय में लगा जनता दरबार, मंत्री आलोक मेहता बोले जनता की परेशानी दूर किया जायेगा

दो दिन के अंदर होगा बचे हुए आवेदनों का रिड्रेसल: उन्होने बताया कि लोगों से प्राप्त आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए कुछ जगहों पर टेलीफोन से निर्देश दिया गया. जबकि कुछ जगहों पर लिखित में निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम को बहुत हद तक पूरा भी कर लिया जाता लेकिन समय का अभाव था. जिन लोगों के पास आवेदन बच गए थे, उसे भी रख लिया गया है और एक से दो दिन के अंदर उसका भी रिड्रेसल कर दिया जाएगा.

आने वाले वक्त में सभी आवेदनों का होगा निपटान: आवेदनों के निपटान के बारे में उनका कहना था कि कई सारे ऐसे आवेदन है. जिनके निपटान के लिए आवेदनों को कई स्टेज से गुजरना है. कई लोगों के आवेदन बच गए थे, जिसे बाद में ले लिया गया है. पूरी उम्मीद है कि आने वाले वक्त में समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.

"जनसुनवाई कार्यक्रम में 200 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए. व्यवस्था में जो वर्षों से जंग लगी हुई है उसे व्यवस्थित करने की कोशिश की जा रही है. प्राप्त आवेदनों में कई विभाग की आवेदन शामिल है लेकिन राजस्व क्योंकि हर लोगों से जुड़ा हुआ है तो इस विभाग से समस्याएं ज्यादा प्राप्त हुए." :- आलोक मेहता, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव- 'हिंसा की बात करनेवाले आज नौकरी की बात कर रहे'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.