पटना: बिहार में अल्पसंख्यक वोट बैंक को लेकर रस्साकशी है. राजद एमवाई समीकरण पर अपना वाजिब हक मानती है तो भाजपा भी अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए आगे आ रही है. बीजेपी की ओर से अल्पसंख्यक मोर्चे को और सशक्त बनाया जा रहा है.
"बिहार में राजनीतिक दलों ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं किया. खासतौर पर लालू प्रसाद यादव सरीखे नेताओं ने अल्पसंख्यकों को ठगा है. बिहार में अल्पसंख्यकों को राजनीतिक दलों ने दिव्यांग बना दिया लेकिन नरेंद्र मोदी अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रहे हैं."- जमाल सिद्दीकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा
ये भी पढ़ें- पटनाः लोजपा एनडीए गठबंधन में शामिल होगी तो हम सोचेंगे- विजय यादव
अल्पसंख्यकों को भाजपा से जोड़ा जाएगा
बता दें बिहार में भाजपा की नजर अल्पसंख्यक वोट बैंक पर है. पार्टी से अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मुहिम चलाया जा रहा है. अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी बिहार दौरे पर हैं. वो अल्पसंख्यकों के बीच जाकर पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों को बता रहे हैं.