नई दिल्ली /पटना : बिहार के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ( Minority Welfare Minister Jama Khan ) ने बयान दिया था कि उनके पूर्वज हिंदू थे. जिन्होंने कन्वर्ट होकर इस्लाम अपनाया. यही नहीं, जमा खान ने बताया कि उनके पूर्वज सभी हिंदू राजपूत थे. जिसके बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. वहीं सोमवार को ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी. जमा खान ने कहा कि उनका बयान भाईचारे और सद्भभाव व मोहब्बत के लिए था. वहीं अगर बिहार में किसी का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे लोगों के खिलाफ जरुर कार्रवाई करेंगे.
अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने कहा कि हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने इस्लाम और अन्य धर्मों को अपनी मर्जी से स्वीकार किया है. लेकिन उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर नहीं किया गया. उन्होंने स्वेच्छा से धर्मांतरण किया. लोगों ने प्रेम, मोहब्बत में आकर इस्लाम स्वीकार कर लिया. मैंने भी इस्लाम कबूल किया है. इसलिए, मैंने सिर्फ एक संदेश दिया कि जो कोई भी किसी भी धर्म को अपनी मर्जी से अपनाता है वह ऐसा कर सकता है. लेकिन धर्म परिवर्तन स्वेच्छा से होना चाहिए. अगर इसे मजबूर किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यूपी में लागू होने जा रहे जनसंख्या नीति पर मंत्री जामा खान ने कहा कि बिहार में ऐसी कोई योजना नहीं है. हमने इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी पार्टी इस मुद्दे पर चर्चा करेगी और जो भी फैसला होगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. देश भर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार में ऐसा कोई अपराध नहीं हुआ और जाति और धर्म के नाम पर कोई लड़ाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- ...तो नीतीश के साथ धोखा हो गया! BSP से जेडीयू में आए जमा खान बोले- हम भी कभी हिंदू थे
गौरतलब है कि जमा खान पिछले महीने ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) से जेडीयू में शामिल हुए थे. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. चैनपुर विधायक पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जमा खान (Jama Khan) ने चैनपुर से बीजेपी नेता बृजकिशोर बिंद को विधानसभा चुनाव में 24,000 से भी ज्यादा वोटों से हराया था. वे बिहार (Bihar) में बीएसपी के एक मात्र विधायक थे.
ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री जमा खान का बड़ा बयान, हमारे पूर्वज हिंदू... धर्म बदलकर बने मुसलमान