ETV Bharat / state

हत्या मामले में फुलवारी जेलर समेत दो कर्मी निलंबित, जेल के अंदर कैदी पर हुआ था हमला - etv news

पटना के फुलवारी जेल में कैदी टुनटुन राय की हत्या मामले (Prisoner Murdered case) में जेलर अरविंद कुमार (Jailor Arvind Kumar) समेत दो कर्मी को निलंबित कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

हत्या मामले में फुलवारी जेलर समेत दो कर्मी निलंबित
फुलवारी जेलर समेत दो कर्मी निलंबित
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 2:12 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के फुलवारी जेल में कैदी टुनटुन राय की कैंची भोंककर की गई हत्या (Prisoner Murdered By Stabbing Knife) मामले में जेलर अरविंद कुमार (Jailor Arvind Kumar) समेत चीफ हेड वार्डन चंद्रदेव सिंह और दर्जी श्यामदेव तांती को निलंबित कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या करने वाले दूसरे कैदी मोहम्मद मुन्ना को पहले ही बेउर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः पटना के फुलवारी शरीफ जेल में कैदी की चाकू घोंपकर हत्या

दरअसल कैदी की हत्या के बाद फुलवारीशरीफ जेल (Phulwari Sharif Jail) के जेलर अरविंद कुमार को जेल आईजी ने शो कॉज किया था. शो कॉज मैं समर्पित किए गए बयान से असंतुष्ट पाए जाने के बाद जेलर अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ-साथ फुलवारी जेल में लापरवाही के आरोप में जेल के चीफ रेड वार्डन चंद्रदेव सिंह और दर्जी श्याम देव तांती को भी निलंबित किया गया है.

जेल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच अभी की जा रही है और आने वाले समय में जिन जिन जेल कर्मियों की लापरवाही सामने आएगी उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः एकतरफा प्यार में 14 वर्षीय किशोरी की चाकू घोंपकर हत्या, दो नाबालिग गिरफ्तार

बता दें कि बीते 22 नवंबर को पटना के फुलवारी कारा (Phulwari Sharif Jail) के अंदर हुई झड़प में एक कैदी टुनटुन राय पर हमला हुआ था. हमले के बाद कारा प्रशासन ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि पानी को लेकर दो कैदियों के बीच विवाद हुआ था. इसी बीच उसपर हमला कर दिया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः राजधानी पटना के फुलवारी जेल में कैदी टुनटुन राय की कैंची भोंककर की गई हत्या (Prisoner Murdered By Stabbing Knife) मामले में जेलर अरविंद कुमार (Jailor Arvind Kumar) समेत चीफ हेड वार्डन चंद्रदेव सिंह और दर्जी श्यामदेव तांती को निलंबित कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या करने वाले दूसरे कैदी मोहम्मद मुन्ना को पहले ही बेउर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः पटना के फुलवारी शरीफ जेल में कैदी की चाकू घोंपकर हत्या

दरअसल कैदी की हत्या के बाद फुलवारीशरीफ जेल (Phulwari Sharif Jail) के जेलर अरविंद कुमार को जेल आईजी ने शो कॉज किया था. शो कॉज मैं समर्पित किए गए बयान से असंतुष्ट पाए जाने के बाद जेलर अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ-साथ फुलवारी जेल में लापरवाही के आरोप में जेल के चीफ रेड वार्डन चंद्रदेव सिंह और दर्जी श्याम देव तांती को भी निलंबित किया गया है.

जेल प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच अभी की जा रही है और आने वाले समय में जिन जिन जेल कर्मियों की लापरवाही सामने आएगी उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः एकतरफा प्यार में 14 वर्षीय किशोरी की चाकू घोंपकर हत्या, दो नाबालिग गिरफ्तार

बता दें कि बीते 22 नवंबर को पटना के फुलवारी कारा (Phulwari Sharif Jail) के अंदर हुई झड़प में एक कैदी टुनटुन राय पर हमला हुआ था. हमले के बाद कारा प्रशासन ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि पानी को लेकर दो कैदियों के बीच विवाद हुआ था. इसी बीच उसपर हमला कर दिया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.