पटना: आरजेडी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह ने जब से लालू यादव को चिट्ठी लिखी है, उसके बाद से राष्ट्रीय जनता दल में इस बात को लेकर गहमागहमी है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है. जगदानंद सिंह और रघुवंश सिंह के बीच अदावत को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही थी. इन सबके बीच रघुवंश सिंह की चिट्ठी पर पहली बार ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में जगदानंद सिंह ने किसी भी विवाद से इनकार किया है.
विवाद से किया इनकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश सिंह ने लालू को लिखी चिट्ठी में कई बातों का जिक्र किया है. विशेष रूप से पार्टी में अपनी उपेक्षा से परेशान रघुवंश सिंह ने नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के डेढ़ महीने बाद भी प्रदेश कमेटी नहीं बनाए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं. वहीं कई अन्य बातों का भी जिक्र किया है. इन सब को लेकर जगदानंद सिंह ने चुप्पी साध रखी थी. लेकिन अब अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में जगदानंद सिंह ने किसी भी विवाद से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि हम सब कर्पूरी ठाकुर के शिष्य हैं और राष्ट्रीय जनता दल में जितने भी लोग हैं, उनमें एक दूसरे से कोई परेशानी नहीं है.
'सब कुछ ठीक चल रहा'
नई प्रदेश कमेटी के गठन पर उन्होंने कहा कि कोई भी कमेटी भंग ही कहां हुई है, जो नई बनाई जाएगी. जब पुराने लोगों के ट्रेनिंग में नए लोग काम कर रहे हैं और उनसे सीख रहे हैं, ऐसे में सब कुछ ठीक चल रहा है. जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि युद्ध के मैदान में ना तो सेनापति और ना ही सिपाही को बदला जाता है. उन्होंने कहा कि जो थोड़ा बहुत परिवर्तन होना है, वक्त आने पर कर दिया जाएगा.
पहले भी खड़ा कर चुके हैं सवाल
बता दें रघुवंश सिंह इसके पहले भी जगदानंद सिंह की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं. पार्टी में अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित रघुवंश सिंह के चिट्ठी पर उठे बवाल को प्रदेश अध्यक्ष ने शांत करने की कोशिश की है और यह दावा किया है कि ऑल इज वेल है. अब देखना है कि जगदानंद सिंह की इस प्रतिक्रिया का कितना असर होता है और रघुवंश सिंह की नाराजगी किस हद तक दूर होती है.