ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह ने तेजस्वी की तारीफ में गढ़े कसीदे, कहा- उन्हें वर्तमान और भविष्य की है समझ

author img

By

Published : Jan 12, 2020, 11:38 AM IST

जगदानंद सिंह का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव युवा हैं, लेकिन उनमें वर्तमान और भविष्य को समझने की क्षमता है. आज पूरा देश आरजेडी की नीतियों के साथ है. तेजस्वी यात्रा कर लोगों को इस काले कानून के बारे में बतायेंगे.

patna
जगदानंद सिंह

पटना: सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 जनवरी से पूरे बिहार की यात्रा करेंगे. खरमास के बाद शुरू हो रही तेजस्वी की यात्रा को लेकर आरजेडी कमर कस कर तैयार है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2020 तक बिहार की यात्रा पर रहेंगे. वहीं, तेजस्वी की समझ पर जमकर तारीफ की है.

तेजस्वी यादव की यात्रा महाअभियान
प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस संबंध में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि ये यात्रा पार्टी का महाअभियान है. संविधान बचाने के लिए आरजेडी ने लोकसभा चुनाव में भी बिहार वासियों के साथ देशवासियों से भी अपील की गई थी कि वर्तमान सरकार से लोकतंत्र के साथ देश पर भी खतरा है. लेकिन लोगों ने हमारी बात को हल्के में लिया. जगदानंद सिंह ने दावा किया कि आज पूरा देश केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर आ गया है.

patna
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

तेजस्वी की तारीफ में जगदानंद ने गढ़े कसीदे
जगदानंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कारनामों पर तेजस्वी यादव पहले से ही लोगों को अगाह कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष की तारीफ में आरजेडी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव युवा नेता हैं, लेकिन उनमें वर्तमान और भविष्य को समझने की क्षमता है. आज पूरा देश आरजेडी की नीतियों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी कहा है कि हिंसा से देश को बचाओ. देश हिंसा में नहीं है, हिंसक शासक हैं और शासक हिंसा के माध्यम से पूरे देश में आम लोगों की आवाज को दबाना चाह रहा है.

patna
प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह

बीजेपी पर जगदानंद सिंह का हमला
वहीं, बीजेपी पर आरजेडी नेता ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में बिल पास होने पर उसके नेता अब पछता रहे हैं. बीजेपी के नेता इस विषय को हल्के में समझ रहे थे, लेकिन वो नहीं समझते थे कि देश में इतनी बड़ी जन जागृति आएगी. जगदानंद सिंह ने बीजेपी नेताओं पर सिर्फ सियासत करने का आरोप लगाया. जगदानंद सिंह ने सीएए को सरकार का तुगलकी फरमान करार देते हुए कहा कि इसके खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनता के बीच जायेंगे. जगदानंद सिंह ने कहा सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर तेजस्वी जनता को बतायेंगे. तीनों में कोई अंतर भी नहीं है, लेकिन सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

2020 चुनाव तक चलेगा तेजस्वी का अभियान
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि तेजस्वी यादव यात्रा की शुरुआत किशनगंज से करेंगे. यह यात्रा पूरे बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव के आखिरी वक्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि देश बचेगा तभी हम बचेंगे, राजनीति भी बचेगी और दल भी बचेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार देश की राजनीति को प्रभावित करता है. जगदानंद सिंह ने बताया कि आरजेडी के कार्यकर्ता पूरे बिहार में अभियान चलाते रहेंगे. तेजस्वी की यात्रा के साथ पार्टी के नेता जिला मुख्यालय से लेकर विधानसभा स्तर तक अभियान चलाएंगे.

ये भी पढ़ेंः रघुवंश की चिट्ठी पर RJD में रार, बिना नाम लिए जगदानंद पर उठाए सवाल

तेजस्वी से पहले कुशवाहा भी निकले हैं यात्रा पर
बता दें कि तेजस्वी यादव इससे पहले भी बिहार में कई यात्रा कर चुके हैं. संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत चंपारण से की थी. इसके बाद साइकिल यात्रा पर गया से पटना तक गए थे. वहीं अब नये साल में 2020 की शुरुआत में तेजस्वी यादव 16 जनवरी से लोगों के बीच सीएए, एनआरपी और एनआरसी के खिलाफ हुंकार भरेंगे. विदित हो कि तेजस्वी से पहले रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पूरे बिहार में 'समझो-समझाओ, देश बचाओ' यात्रा पर निकले हुए हैं.

पटना: सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 जनवरी से पूरे बिहार की यात्रा करेंगे. खरमास के बाद शुरू हो रही तेजस्वी की यात्रा को लेकर आरजेडी कमर कस कर तैयार है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2020 तक बिहार की यात्रा पर रहेंगे. वहीं, तेजस्वी की समझ पर जमकर तारीफ की है.

तेजस्वी यादव की यात्रा महाअभियान
प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस संबंध में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि ये यात्रा पार्टी का महाअभियान है. संविधान बचाने के लिए आरजेडी ने लोकसभा चुनाव में भी बिहार वासियों के साथ देशवासियों से भी अपील की गई थी कि वर्तमान सरकार से लोकतंत्र के साथ देश पर भी खतरा है. लेकिन लोगों ने हमारी बात को हल्के में लिया. जगदानंद सिंह ने दावा किया कि आज पूरा देश केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर आ गया है.

patna
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

तेजस्वी की तारीफ में जगदानंद ने गढ़े कसीदे
जगदानंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कारनामों पर तेजस्वी यादव पहले से ही लोगों को अगाह कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष की तारीफ में आरजेडी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव युवा नेता हैं, लेकिन उनमें वर्तमान और भविष्य को समझने की क्षमता है. आज पूरा देश आरजेडी की नीतियों के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी कहा है कि हिंसा से देश को बचाओ. देश हिंसा में नहीं है, हिंसक शासक हैं और शासक हिंसा के माध्यम से पूरे देश में आम लोगों की आवाज को दबाना चाह रहा है.

patna
प्रदेश आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह

बीजेपी पर जगदानंद सिंह का हमला
वहीं, बीजेपी पर आरजेडी नेता ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में बिल पास होने पर उसके नेता अब पछता रहे हैं. बीजेपी के नेता इस विषय को हल्के में समझ रहे थे, लेकिन वो नहीं समझते थे कि देश में इतनी बड़ी जन जागृति आएगी. जगदानंद सिंह ने बीजेपी नेताओं पर सिर्फ सियासत करने का आरोप लगाया. जगदानंद सिंह ने सीएए को सरकार का तुगलकी फरमान करार देते हुए कहा कि इसके खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनता के बीच जायेंगे. जगदानंद सिंह ने कहा सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर तेजस्वी जनता को बतायेंगे. तीनों में कोई अंतर भी नहीं है, लेकिन सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

2020 चुनाव तक चलेगा तेजस्वी का अभियान
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि तेजस्वी यादव यात्रा की शुरुआत किशनगंज से करेंगे. यह यात्रा पूरे बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव के आखिरी वक्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि देश बचेगा तभी हम बचेंगे, राजनीति भी बचेगी और दल भी बचेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार देश की राजनीति को प्रभावित करता है. जगदानंद सिंह ने बताया कि आरजेडी के कार्यकर्ता पूरे बिहार में अभियान चलाते रहेंगे. तेजस्वी की यात्रा के साथ पार्टी के नेता जिला मुख्यालय से लेकर विधानसभा स्तर तक अभियान चलाएंगे.

ये भी पढ़ेंः रघुवंश की चिट्ठी पर RJD में रार, बिना नाम लिए जगदानंद पर उठाए सवाल

तेजस्वी से पहले कुशवाहा भी निकले हैं यात्रा पर
बता दें कि तेजस्वी यादव इससे पहले भी बिहार में कई यात्रा कर चुके हैं. संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत चंपारण से की थी. इसके बाद साइकिल यात्रा पर गया से पटना तक गए थे. वहीं अब नये साल में 2020 की शुरुआत में तेजस्वी यादव 16 जनवरी से लोगों के बीच सीएए, एनआरपी और एनआरसी के खिलाफ हुंकार भरेंगे. विदित हो कि तेजस्वी से पहले रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पूरे बिहार में 'समझो-समझाओ, देश बचाओ' यात्रा पर निकले हुए हैं.

Intro: खरवास बाद 16 जनवरी से शुरू हो रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों के साथ विवादित मुद्दे को लेकर जनता बीच भरेंगे हुंकार यह यात्रा विधानसभा चुनाव तक चलेगा --जगदानंद सिंह


Body:पटना--- केंद्र सरकार की नीति और राज्य सरकार की विफलता को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खरवास बाद यानी 16 जनवरी से लोगों के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं आरजेडी ने पूरी तरह से कमर कस ली है सी ए ए एनआरसी और एनपीआर के साथ राज्य सरकार की विफलता बढ़ते अपराध को लेकर जनता के बीच तेजस्वी भरेंगे हुंकार यह यात्रा किशनगंज से शुरू होकर हर जिले में जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य के नीति को लेकर लोगों के बीच सभा करेंगे इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव की इस यात्रा को लेकर बताया कि यह यात्रा 2020 विधानसभा चुनाव तक चलेगा तेजस्वी यादव के यात्रा के बाद पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय से लेकर विधानसभा स्तर तक सभा करेंगे।

तेजस्वी यादव की यात्रा महाअभियान --जगदानंद सिंह

तेजस्वी यादव की शुरू हो रही यात्रा को लेकर पार्टी ने कमर कस ली है पार्टी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि यह यात्रा पार्टी का महा अभियान है संविधान बचाने के लिए भी हम लोगों ने लोकसभा चुनाव में भी सावधान होने की बात कही थी, बिहार वासियों के साथ देशवासियों से भी अपील की थी कि वर्तमान सरकार से लोकतंत्र के साथ देश पर भी खतरा है, लेकिन लोगों ने हमारी बात को बहुत हल्के से लिया और आज पूरा देश केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर आ गया है।

तेजस्वी वर्तमान और भविष्य के विषयों के बारे में समझता है जगदानंद सिंह

केंद्र सरकार में जो काला अध्याय देश पर लिखा है उसके बारे में तेजस्वी यादव पहले से ही कहते आए हैं तेजस्वी यादव युवा नेता है लेकिन वर्तमान और भविष्य को समझने की क्षमता रखते हैं आज पूरा देश आरजेडी के नीतियों पर खड़ा है। अब तो सर्वोच्च न्यायालय में भी कह दिया कि हिंसा से देश को बचाओ, देश हिंसा में नहीं है, हिंसक शासक हैं और शासक हिंसक के माध्यम से पूरे देश में आम लोगों की आवाज को दबाना चाह रहा है।

बीजेपी पर जगदानंद सिंह का हमला

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो बिल पास किया है उस पर उसके नेता अब पछता रहे हैं जगदानंद सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेता समझ विषय को लेकर हल्के में समझ रहे थे , लेकिन वह नहीं समझते थे कि देश में इतनी बड़ी जन जागृति आएगी भारतीय जनता पार्टी के नेता सिर्फ देश में हिंदू-मुस्लिम करके ही राजनीति करना चाहते थे लेकिन देश में सरकार के खिलाफ जन जागृति आई और लोगों ने सड़क पर आकर विरोध करना शुरू कर दिया है।


तेजस्वी की यात्रा के माध्यम से जाएंगे लोगों के बीच

केंद्र सरकार ने जो तुगलकी फरमान लाया है उसको लेकर पार्टी और विपक्षी दल के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से आम जनता के बीच जा रहे हैं सी ए ए एनआरसी और एनपीआर को लेकर जा रहे हैं जगदानंद सिंह ने कहा यह तीनों बीन एक ही है लेकिन सरकार लोगों को बेवकूफ बना रही है इसको लेकर हम लोग यात्रा पर निकल रहे हैं देश और प्रदेश की राजनीति जो आज चक्रव्यूह में फंसी हैं आम जनता को कष्ट देने वाली सरकार से निजात दिलाना है।

2020 चुनाव के आखिरी वक्त तक चलता रहेगा

तेजस्वी यादव की यात्रा किशनगंज से शुरू होकर पूरे बिहार भ्रमण करेगा और यह यात्रा 2020 के विधानसभा चुनाव के आखिरी वक्त तक चलेगा, देश बचेगा प्रधान बचेगा तभी हम बचेंगे राजनीति भी बचेगी दल भी बचेंगे कभी भी देश के चुनाव में इतने बड़े सवाल नहीं खड़े थे।

देश की राजनीति बिहार की राजनीति से प्रभावित जगदानंद सिंह

जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार की राजनीति देश की राजनीति को प्रभावित करती है इसलिए हमारे दल का कार्यक्रम के साथ हम बड़े दल हैं हमारी दायित्व और भी बड़ी हो जाती है इसलिए या अभियान लगातार चलते रहेगा तेजस्वी यादव की यात्रा के साथ पार्टी के नेता जिला मुख्यालय से लेकर विधानसभा स्तर तक अभियान को चलाते रहेंगे


Conclusion: बहरहाल हम आपको बता दें कि तेजस्वी यादव इससे पहले भी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की कई यात्रा कर चुके हैं संविधान बचाओ यात्रा उन्होंने चंपारण से शुरू की थी उसके बाद साइकिल यात्रा गया से पटना तक भी किया था और अब 2020 मैं प्रवेश करते ही सारे राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और अपना अपना कार्यक्रम भी चला रहे हैं सी ए ए एनआरसी और एनपीआर को लेकर केंद्र सरकार देशव्यापी जन जागरण अभियान भी चला रही है तो वहीं इस बिल के विरोध में विपक्षी दल भी केंद्र सरकार की नीतियों पर हमलावर हैं इसी को लेकर तेजस्वी यादव 16 जनवरी से लोगों के बीच हुंकार भरने जा रहे हैं देखने वाली बात होगी कि तेजस्वी यादव की इस यात्रा में लोगों का कितना समर्थन मिलता है।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.