पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने सीएम नीतीश कुमार की होने वाली बिहार यात्रा पर बड़ा बयान दिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार यात्रा निकाल रहे हैं, पवित्र काम कर रहे हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर पहले की यात्रा सफल हुई होती तो इसकी जरूरत नहीं पड़ती. (nitish kumar samaj sudhar yatra) ( RJD state president Jagdanand Singh)
पढ़ें- नीतीश यात्रा पर बोले सम्राट चौधरी-'जहां जहां वो जाएंगे, अगले हफ्ते वहां जाकर खोलेंगे पोल'
बोले जगदा बाबू- नीतीश की पहले की यात्राएं अनुपयोगी : पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की आगामी बिहार यात्रा पर पूछे गए सवाल पर अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि सीएम का पूरा कार्यक्षेत्र है और कार्यक्षेत्र के भीतर भ्रमण करने जाना और निदान करना राजनीति का सबसे बड़ा विषय होता है. सीएम नीतीश बहुत पवित्र कार्य करने जा रहे हैं. लेकिन यह पूछे जाने पर कि बीजेपी, सीएम नीतीश की यात्रा पर सवाल उठा रही है. जगदानंद सिंह ने कहा कि हम लोगों को विश्वास है कि अब उनकी यात्रा उपयोगी होगी.
"हमें विश्वास है कि अब सीएम नीतीश की यात्रा उपयोगी होगी. यदि यात्रा उपयोगी हो गई होती तो फिर यात्रा की जरूरत नहीं पड़ती. मूर्खता कोई मत करें. तेजस्वी ऐसे कार्यक्रम में जाएंगे जिसमें हमारी राष्ट्रीय गंगा नदी की पवित्रता को बनाए रखने को लेकर बात होगी. वह राजद की तरफ से नहीं बिहार की तरफ से पीएम मोदी से मिलने जा रहे हैं."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद
सीएम नीतीश की एक और यात्रा: राज्य की राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल में एक बार फिर यात्रा पर निकल सकते हैं. समाज सुधार यात्रा पर सीएम नीतीश खरमास यानी 14 जनवरी के बाद कभी भी निकल सकते हैं. उनकी इस यात्रा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. हालांकि यह बात भी है कि सीएम नीतीश पहली बार कोई यात्रा नहीं निकाल रहे हैं. 2005 से लेकर अब तक नीतीश कुमार कई यात्रा निकाल चुके हैं.
कब कब सीएम ने की यात्राएं: 2005 में जहां उन्होंने न्याय यात्रा निकाली थी. वहीं 2009 में उन्होंने विकास यात्रा की थी. जून 2009 में धन्यवाद यात्रा, सितंबर 2009 में प्रवास यात्रा, अप्रैल 2010 में विश्वास यात्रा, नवंबर 2011 में यात्रा, सितंबर 2012 में अधिकार यात्रा, 2014 में संकल्प यात्रा, नवंबर 2014 में संपर्क यात्रा, नवंबर 2016 में निश्चय यात्रा, दिसंबर 2017 में समीक्षा यात्रा, दिसंबर 2019 में जल जीवन हरियाली यात्रा और 2021 में समाज सुधार यात्रा को निकाल चुके हैं.
पीएम से मिलेंगे तेजस्वी यादव: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पीएम नरेंद्र मोदी से आगामी होने वाली मुलाकात पर जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव जाएंगे और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. गंगा नदी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए हम सब प्रयासरत हैं. तेजस्वी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. गंगा नदी की पवित्रता कैसे बनी रहे इस पर बात करेंगे. तेजस्वी बिहार की तरफ से जा रहे हैं. वह राजद की तरफ से नहीं जा रहे हैं.