पटना: संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary) की आज 131वीं जयंती मनाई जा रही है. वीरचंद पटेल स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (jagdanand singh attack on narendra modi ) ने कहा कि जब संविधान का निर्माण किया गया था, तब बाबा साहब की सोच थी कि देश लोकतांत्रिक होगा, लेकिन आज इसके ठीक उलट है. आज देश अंबानी-अडाणी का है. जब संविधान बना तो सोच यह थी कि देश सेक्युलर होगा. लेकिन आज इसकी जगह पर हिंदू राष्ट्र की तैयारी चल रही है. भारत का अस्तित्व खतरे में है. जिस दिन हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रयास होगा, उस दिन इस भारत को कोई बचा नहीं पाएगा.
पढ़ें- Ambedkar Jayanti 2022: राज्यपाल और CM नीतीश समेत कई नेताओं ने बाबा साहब की जयंती पर किया नमन
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल: इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता श्याम रजक, अशोक कुमार सिंह, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के अलावा कई वरीय नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण ने भी दूसरे दल से राजद में सदस्यता ली. जगदानंद ने इस दौरान वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि आज गरीबों और अमीरों को अलग-अलग शिक्षा दी जाती है. सरकारी स्कूल अनाथालय से कम नहीं है. ये बाबा साहेब का सपना नहीं था.
'हिंदू राष्ट्र बनाने का हो रहा प्रयास': अपने संबोधन में जगदानंद सिंह ने कहा कि जब तक इस देश का संविधान रहेगा, तब तक डॉक्टर अंबेडकर का नाम कोई नहीं मिटा सकता है. आज देश का अस्तित्व खतरे में है. हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जिस दिन हिंदू राष्ट्र बनेगा, कोई नहीं बच सकेगा. प्रख्यात समाजवादी नेता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर लोहिया कहते थे, भंगी हो या रानी की संतान, सबको शिक्षा एक समान. आज उसी पर अमल करने की जरूरत है.
'देश में फैलाया जा रहा जहर': इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश में डॉक्टर बाबा साहेब की जितनी जयंती मनायी जाती है, उतनी किसी नेता की नहीं मनायी जाती है. वह असाधारण प्रतिभा के धनी थे, फिर भी उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा. उनकी प्रतिभा ही थी कि तब बडौदा महाराज ने उनको स्कॉलरशिप प्रदान किया. देश के वर्तमान राजनैतिक हालात पर उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने चुनौती है. देश में जहर फैलाया जा रहा है.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा:पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पहली बार नहीं मनायी जा रही है. लेकिन उनके विचारों पर अमल करना होगा. आज समाज के कमजोर तबके में भी ऊंची जातियों वाली जैसी सोच आ गई है. जब ये भावना आ जाएगी और समारोह बनाया जाता है तो मेरी समझ से यह पार्टी का रस्मी समारोह है.
पढ़ें - Ambedkar Jayanti 2022: बाबा साहेब की जयंती पर सियासी दलों का बड़े स्तर पर कार्यक्रम
पढ़ें - Ambedkar Jayanti 2022: संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को पूरा देश कर रहा नमन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP