पटना: तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के 'हिटलर' वाले बयान से नाराज चल रहे आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) को पार्टी ने मना लिया है. 11 दिन बाद दफ्तर पहुंचते ही उन्होंने सबसे बड़ा झटका तेजप्रताप को दिया है.
ये भी पढ़ें: मान गये जगदानंद सिंह, 11 दिन बाद पहुंचे RJD दफ्तर
जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप यादव के बेहद खास आकाश यादव का पर कतर दिया है. उन्हें छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. इसी के साथ ही उन्होंने गगन कुमार को ये महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है.
आकाश यादव की जगह जिस गगन को छात्र आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष नियक्त किया गया है, वे पटना विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के एलएलबी के छात्र हैं.
ये भी पढ़ें: मंत्री रामसूरत राय का जगदानंद सिंह को ऑफर, 'आपके स्वागत के लिए पलकें बिछाए बैठी है BJP'
आपको बताएं कि आकाश यादव को तेजप्रताप यादव का बेहद करीबी माना जाता है. तेजप्रताप की सहमति से ही आकाश को ये पद दिया गया था, लेकिन अब उन्हें इस पद से बेदखल कर दिया गया है.
आकाश को हटाकर गगन की नियुक्ति दरअसल जगदानंद सिंह की ओर से तेजप्रताप को दिया गया जवाब भी कहा जा रहा है. माना ये भी जा रहा है कि चूकि सीधे तौर पर तेजप्रताप पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है, लिहाजा परोक्ष रूप से कार्रवाई की गई है. वैसे भी जगदानंद सिंह को बेहद अनुशासन प्रिय और सख्त माना जाता है.
ये भी पढ़ें: जगदानंद सिंह के सवाल पर भड़के तेजप्रताप, पत्रकारों से कहा- आप लोगों के खिलाफ PIL करेंगे
ये कार्रवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रही है, क्योंकि जगदानंद सिंह आज ही राबड़ी आवास पहुंचे थे. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) से काफी देर तक बातचीत के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे. नाराजगी दूर होने के बाद जिस तरह सबसे पहले आकाश पर गाज गिरी, समझा जा सकता है कि इसमें तेजस्वी और लालू यादव (Lalu Yadav) की भी सहमति होगी.
दरअसल पिछले दिनों पटना में आयोजित छात्र आरजेडी की बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था, 'जगदानंद सिंह हिटलर शाही चला रहे हैं और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. वह कुर्सी को अपनी बपौती समझ रहे हैं, जबकि कुर्सी किसी की नहीं होती है, कब किसके कुर्सी चला जाए कोई ठिकाना नहीं होता है. माना जा रहा है कि तेजप्रताप के इस बयान के बाद से जगदानंद सिंह काफी नाराज थे.