पटना: राजधानी पटना का इस्कॉन मंदिर 20 जून को श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकालेगी. इसकी जानकारी देते हुए पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष श्रीकृष्ण कृपा दास ने बताया कि इस वर्ष यह आयोजन इस्कॉन पटना के तत्वधान में होने जा रहा है. बिहार ही नहीं देश के विभिन्न भागों तथा विदेशों से भी लोग इस आयोजन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. रूस और यूक्रेन से भी लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: इस्कॉन मंदिर की पहली वर्षगांठ, हरि कीर्तन में खूब झूमे लोग
पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागतः रथ यात्रा 20 जून को अपराह्न 2:30 बजे इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होकर तारामंडल इनकम टैक्स गोलंबर, हाई कोर्ट, बिहार म्यूजियम, पटना विमेंस कॉलेज, इनकम टैक्स गोलंबर तारामंडल होते हुए इस्कॉन मंदिर संध्या 7:00 बजे पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि इस्कॉन मंदिर की तरफ से रथ मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा आरती करके श्री भगवान का स्वागत किया जाएगा. रथ यात्रा मार्ग पर भक्तों द्वारा महा आरती की तैयारी चल रही है. बड़े पैमाने पर प्रसाद वितरण किया जाएगा.
"जन सामान्य को दर्शन देकर धर्म रक्षा करने और सनातन धर्म के पुनः जागृत हेतु दर्शन देने के लिए स्वयं मंदिर से बाहर भगवान निकलते हैं. ताकि लोगों की आध्यात्मिक आस्था और मजबूत हो. इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल हो"- श्रीकृष्ण कृपा दास, अध्यक्ष, पटना इस्कॉन मंदिर
40 फीट की रथ बनाई जा रही: इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष ने बताया कि सबसे खास बात यह है कि इस बार श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए 40 फीट की रथ बनाई जा रही है. हाथी-घोड़े और बैंड-बाजा के साथ भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. रथ यात्रा के आगे-आगे श्रद्धालु झाड़ू भी लगाएंगे. भगवान के दरबार में झाड़ू लगाना श्रेष्ठ कार्य होता है. उन्होंने बताया कि जगन्नाथ यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. गर्मी को ध्यान में रखते हुए भगवान के लिए कूलर की भी व्यवस्था की जाएगी.