पटना: हरियाणा के गुरुग्राम से अपने पिता को साइकिल पर बिठा कर 15 साल की एक लड़की बिहार के दरभंगा पहुंच गई. इसके बाद जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई व मीडिया के माध्यम से सामने आई तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने खुश होकर बिहार की बेटी ज्योति कुमारी की तस्वीर ट्वीट करते उनके जज्बे को सलाम कहा.
ट्वीट में इवांका ट्रंप ने लिखा कि 15 साल की ज्योति कुमारी अपने जख्मी पिता को साइकिल पर बिठा कर सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई. यह भारतीयों की सहनशीलता और उनके अगाध प्रेम भावना का परिचायक है.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7310320_395_7310320_1590168043040.png)
ज्योती कुमारी को किया गया सम्मानित
बता दे कि 'बेटी बनी श्रवण कुमार' यह लाइनें ईटीवी भारत ने दरभंगा की ज्योति के लिए लिखी थीं, जो लॉकडाउन के दौरान अपने घायल पिता को गुरूग्राम से लेकर बिहार के दरभंगा पहुंची थी. ज्योति के इस साहसिक कदम को देखते हुए डीएम से लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने उसे सम्मानित किया है. इसके बाद अब ज्योति को भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन (सीएफआई) ने ट्रायल के लिए बुलाया है. फेडरेशन के चेयरमैन वीएन सिंह ने ये ऑफर दिया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/screenshot_20200522-221539_twitter1590166368607-82_2205email_1590166380_1088.jpg)