ETV Bharat / state

शराब बेचने की शिकायत सुनते ही CM ने DGP को किया तलब, बोले- 'बिना देरी के तुरंत कार्रवाई कीजिए' - etv bharat bihar

शराबबंदी वाले बिहार में शराब मिलने का मामला अक्सर सामने आता रहता है. लेकिन जब ऐसा ही एक मामला सीएम नीतीश के जनता दरबार (Issue Of Selling Liquor In Janta Darbar) में पहुंचा तो हड़कंप मच गया. फरियादी की शिकायत सुनते ही सीएम ने दरबार में डीजीपी को बुलाया और बोले देर नहीं कीजिए, तुरंत जाइये. पढ़ें पूरी खबर..

Issue Of Selling Liquor In Janta Darbar
Issue Of Selling Liquor In Janta Darbar
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 1:36 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू कराने को लेकर कठोर कदम उठा रहे हैं. लेकिन सीएम के दरबार में ही इसकी पोल खुल गई. जनता दरबार (Janta Darbar Of CM Nitish In Patna ) में पहुंचे एक फरियादी ने बताया कि, दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और शराब बेच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सर.. 'मुझे मारी गई थी 4 गोली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मांग रही 4 लाख, बोले CM- मामला गंभीर

फरियादी ने कहा कि, 'जमीन में कागजी विवाद साफ नहीं है. दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर शराब का व्यवसाय शुरू किया है. मेरी जमीन में शेड डालकर 2019 के जनवरी में शराब का धंधा शुरू किया गया था. नेपाल और रक्सौल होकर शराब लाया जा रहा है.'

जनता दरबार में शराब बेचने का मामला

यह भी पढ़ें- नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं'

"थाने में भी मेरी बात जब नहीं सुनी गई तो, फिर उत्पाद अधीक्षक के पास गए. उसके बाद टीम आई और शेड गिरवा दिया गया. लेकिन फिर कुछ दिन बाद दबंगों ने शेड डाल लिया. 17 तारीख को उन लोगों को थाना ले जाया गया और समझाकर छोड़ दिया गया था. मेरी जमीन में अभी भी शेड मौजूद है. शराब का धंधा भी हो रहा है."- फरियादी

यह भी पढ़ें- CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कितने गंभीर हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है. फरियादी की शिकायत सुनते ही सीएम ने तुरंत डीजीपी को बुलाया. नीतीश कुमार ने कहा कि, इनकी जमीन पर कब्जा किया गया है और शराब बेचा जा रहा है. अभी तुरंत मौके पर जाइये. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस मामले में देर करने की जरूरत नहीं है, तुरंत निकलिए और एक्शन लीजिए.

बता दें कि 5 साल के बाद कोरोना काल में शुरू किए गए जनता के दरबार (Patna Janta Darbar) में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जा रहा है. जनता दरबार में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Janta Darbar Online Registration) करना पड़ता है. सीमित संख्या में लोगों को बुलाये जाने के चलते रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एक से डेढ़ महीना पहले करवा लिया है, लेकिन अभी तक जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आया है. जनता दरबार को http://cm.bihar.gov.in/live, https://www.facebook.com/iprdbihar, https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: सीएम नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी ( Liquor Ban In Bihar) को सख्ती से लागू कराने को लेकर कठोर कदम उठा रहे हैं. लेकिन सीएम के दरबार में ही इसकी पोल खुल गई. जनता दरबार (Janta Darbar Of CM Nitish In Patna ) में पहुंचे एक फरियादी ने बताया कि, दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और शराब बेच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सर.. 'मुझे मारी गई थी 4 गोली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मांग रही 4 लाख, बोले CM- मामला गंभीर

फरियादी ने कहा कि, 'जमीन में कागजी विवाद साफ नहीं है. दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर शराब का व्यवसाय शुरू किया है. मेरी जमीन में शेड डालकर 2019 के जनवरी में शराब का धंधा शुरू किया गया था. नेपाल और रक्सौल होकर शराब लाया जा रहा है.'

जनता दरबार में शराब बेचने का मामला

यह भी पढ़ें- नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रोया फरियादी, सीएम बोले- 'रोइये मत, अब आप जनता दरबार में हैं'

"थाने में भी मेरी बात जब नहीं सुनी गई तो, फिर उत्पाद अधीक्षक के पास गए. उसके बाद टीम आई और शेड गिरवा दिया गया. लेकिन फिर कुछ दिन बाद दबंगों ने शेड डाल लिया. 17 तारीख को उन लोगों को थाना ले जाया गया और समझाकर छोड़ दिया गया था. मेरी जमीन में अभी भी शेड मौजूद है. शराब का धंधा भी हो रहा है."- फरियादी

यह भी पढ़ें- CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कितने गंभीर हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है. फरियादी की शिकायत सुनते ही सीएम ने तुरंत डीजीपी को बुलाया. नीतीश कुमार ने कहा कि, इनकी जमीन पर कब्जा किया गया है और शराब बेचा जा रहा है. अभी तुरंत मौके पर जाइये. इस दौरान सीएम ने कहा कि इस मामले में देर करने की जरूरत नहीं है, तुरंत निकलिए और एक्शन लीजिए.

बता दें कि 5 साल के बाद कोरोना काल में शुरू किए गए जनता के दरबार (Patna Janta Darbar) में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जा रहा है. जनता दरबार में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Janta Darbar Online Registration) करना पड़ता है. सीमित संख्या में लोगों को बुलाये जाने के चलते रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एक से डेढ़ महीना पहले करवा लिया है, लेकिन अभी तक जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आया है. जनता दरबार को http://cm.bihar.gov.in/live, https://www.facebook.com/iprdbihar, https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.