पटना: कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या जहां देश में लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, बिहार के लिए यह बात राहत देने वाली है कि अब तक राज्य से एक भी केस पॉजिटिव नहीं आया है. हालांकि, पीएमसीएच में इन दिनों कोरोना सस्पेक्ट्स की संख्या बढ़ रही है. इसी क्रम में बुधवार के दिन दो संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर पीएमसीएच से उनको डिस्चार्ज किया गया.
'अस्पताल में 18 सस्पेक्ट्स मौजूद'
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने कोरोना वायरस का अपडेट बताते हुए कहा कि अब तक पीएमसीएच में कोरोना वायरस के 27 सस्पेक्ट्स आ चुके हैं. वर्तमान में अस्पताल में 18 सस्पेक्ट्स मौजूद है. वहीं, आज 2 सस्पेक्ट्स का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही आज के दिन दो सस्पेक्ट्स का सैंपल भी लिया गया है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि अभी तक पीएमसीएच से कोई भी केस पोजीटिव नहीं आया है.
'आइसोलेटेड वार्ड में बढ़ाई गई कमरों की संख्या'
साथ ही पीएमसीएच अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पीएमसीएच में कोरोना वायरस की तैयारी के समीक्षा के लिए पहुंचे थे. उन्होंने निर्देश दिया था कि आइसोलेटेड वार्ड में कमरों की संख्या 10 से बढ़ाकर 19 की जाए. इसके लिए उन्होंने 3 दिन का समय भी दिया था. जिसके बाद अगले ही दिन अस्पताल प्रशासन की ओर से आइसोलेटेड वार्ड में 9 कमरा बढ़ा दिया गया.