ETV Bharat / state

लालू से मिले पहुंचे विधायक राकेश रौशन, कहा- जनमत की चोरी कर बिहार में एनडीए की सरकार - लालू से मिले इस्लामपुर विधायक

शनिवार को लालू यादव से मिलने बिहार नवादा के इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन रिम्स पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लालू से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. हालांकि, इस दौरान उनकी पत्नी मंजू रौशन भी लालू प्रसाद से मिलने पहुंची, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया.

Islampur MLA Rakesh Roshan
Islampur MLA Rakesh Roshan
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:41 PM IST

रांची/पटना: शनिवार को लालू प्रसाद से तीन लोगों को मुलाकात की अनुमति दी जाती है. सुबह में सबसे पहले बिहार के गया जिले गेरुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय यादव ने रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद से मुलाकात की. बाद में नवादा जिले के इस्लामपुर के विधायक राकेश रौशन ने भी मुलाकात की.

नीतीश सरकार पर साधा निशाना

लगभग एक घंटे की मुलाकात करने के बाद लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले विधायक राकेश रौशन ने बताया कि लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. इसके साथ ही साथ बिहार में जो राजनीतिक परिदृश्य बनी हुई है उस पर भी चर्चा की गई. वहीं, उन्होने कहा कि लालू यादव ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनता ने जो जनमत दिया उसका सम्मान करते हमें आगे भी जनता का सेवा करते रहना है और एक मजबूत विपक्ष के रूप में सरकार को सही दिशा दिखाते रहने के लिए संघर्ष करते रहना है. वहीं, उन्होने बिहार में आये परिणाम पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी पार्टी बिहार में सरकार बनाने जा रही थी, लेकिन नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर दवाब बनाते हुए गलत तरीके से बिहार में सरकार बनाने का काम किया है.

देखें वीडियो

ये भी पढे़ं: लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही काम, डॉक्टर ने कहा- स्थिति गंभीर

विधायक के साथ उनकी पत्नी मंजू रोशन भी रिम्स पहुंची हुई थी, लेकिन पेइंग वार्ड की सुरक्षा में तैनात प्रशासन के लोगों द्वारा विधायक की पत्नी को लालू यादव से नहीं मिलने दिया गया, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया को बताया कि लालू प्रसाद से मिलने में जानबूझकर अड़चन डाला जाता है. लालू प्रसाद एक जनप्रिय नेता हैं. लिहाजा, उनसे मिलने में किसी तरह की रुकावट नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से सप्ताह में कम से कम 2 दिन मुलाकात का प्रावधान होना चाहिए.

रांची/पटना: शनिवार को लालू प्रसाद से तीन लोगों को मुलाकात की अनुमति दी जाती है. सुबह में सबसे पहले बिहार के गया जिले गेरुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय यादव ने रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद से मुलाकात की. बाद में नवादा जिले के इस्लामपुर के विधायक राकेश रौशन ने भी मुलाकात की.

नीतीश सरकार पर साधा निशाना

लगभग एक घंटे की मुलाकात करने के बाद लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले विधायक राकेश रौशन ने बताया कि लालू यादव से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. इसके साथ ही साथ बिहार में जो राजनीतिक परिदृश्य बनी हुई है उस पर भी चर्चा की गई. वहीं, उन्होने कहा कि लालू यादव ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनता ने जो जनमत दिया उसका सम्मान करते हमें आगे भी जनता का सेवा करते रहना है और एक मजबूत विपक्ष के रूप में सरकार को सही दिशा दिखाते रहने के लिए संघर्ष करते रहना है. वहीं, उन्होने बिहार में आये परिणाम पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी पार्टी बिहार में सरकार बनाने जा रही थी, लेकिन नीतीश कुमार ने अधिकारियों पर दवाब बनाते हुए गलत तरीके से बिहार में सरकार बनाने का काम किया है.

देखें वीडियो

ये भी पढे़ं: लालू यादव की किडनी 25 फीसदी ही कर रही काम, डॉक्टर ने कहा- स्थिति गंभीर

विधायक के साथ उनकी पत्नी मंजू रोशन भी रिम्स पहुंची हुई थी, लेकिन पेइंग वार्ड की सुरक्षा में तैनात प्रशासन के लोगों द्वारा विधायक की पत्नी को लालू यादव से नहीं मिलने दिया गया, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया को बताया कि लालू प्रसाद से मिलने में जानबूझकर अड़चन डाला जाता है. लालू प्रसाद एक जनप्रिय नेता हैं. लिहाजा, उनसे मिलने में किसी तरह की रुकावट नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से सप्ताह में कम से कम 2 दिन मुलाकात का प्रावधान होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.