ETV Bharat / state

बेटे के T20 World Cup टीम में सेलेक्शन से ईशान के माता-पिता बेहद खुश, बोले- रंग लायी कड़ी मेहनत और जुनून - selection of ishan kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) डोमेस्टिक क्रिकेट, आईपीएल और टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके हैं. अब टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टूर्नामेंट में सिलेक्शन के बाद उनके साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. ईशान के सिलेक्शन से उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:55 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना की गलियों से क्रिकेट खेलते-खेलते अब बिहार का लाल ईशान किशन (Ishan Kishan) टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टूर्नामेंट में भी अपनी काबिलियत दिखाएंगे. बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. जिसमें बिहार के ईशान किशन पांडे का चयन किया गया है. बिहार के लिए सौभाग्य की बात है. उनकी कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता का पूरा सहयोग हमेशा उनको मिलता रहा है.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने डेब्यू मैच में बनाया रिकॉर्ड, माता-पिता बेटे के बेहतरीन पारी से हैं बेहद खुश

ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे पेशे से बिल्डर हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि ईशान का शुरुआती दिनों में पढ़ाई में मन नहीं लगता था. जब ईशान को पढ़ने के लिए कहा जाता था तो वो पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट की पिच बनाने चला जाता था. ईशान को क्रिकेट में करियर बनाने में परिवार का पूरा सहयोग मिला. ईशान को उनके भाई का भी सहयोग मिला है जिसका नतीजा है कि ईशान टी-20 वर्ल्ड कप में अपना परचम लहराएंगे.

देखें रिपोर्ट

''ईशान के सिलेक्शन की खबर जब हमें मिली तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. हम बहुत खुश हैं कि ईशान आज देश के लिए वर्ल्ड कप खेलेगा. पहले जो क्रिकेट का माहौल था, बिहार में वो काफी खराब था. भले ही अब बहुत सुधार हुआ है, लेकिन ईशान बहुत स्ट्रगल करके इस मुकाम तक पहुंचा है. झारखंड में भी उन्होंने प्रैक्टिस की है. एक पिता होने के नाते हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.''- प्रणव पांडेय, ईशान किशन के पिता

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने मेरी बहुत मदद की और मैं इस गति को जारी रखना चाहता हूं : ईशान किशन

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और उनका जुनून आज रंग लाया है. जिससे पूरा बिहार खुश है. घर के सभी लोगों का सहयोग हमेशा ही मिलता रहा है लेकिन इस सफलता के पीछे ईशान की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है, जिससे वो आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

बहुत खुशी हो रही है. ईशान शुरूआत से ही क्रिकेट के पीछे भागता रहा और अच्छा करता गया. उसके परिश्रम का नतीजा है कि उसको टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ पूरे बिहार के लोग भी खुश हैं. अब कोई जिज्ञासा नहीं है. बस ईशान जिस लाइन में है, उसमें वो कड़ी मेहनत करते रहे. ईशान भी यही सोचता है कि अच्छा खेलेंगे तो किसी ना किसी दिन उनको चुना जाएगा और उनकी मेहनत रंग लाई है.

ये भी पढ़ें- T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

''देवर के लिए शुभकामनाएं है, आशीर्वाद है कि वो इंडिया के लिए हमेशा अच्छा करें. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ईशान को चयन किया गया है. जिस पर वो खरा उतरने का प्रयास करें, मेहनत करते रहें और ऐसे ही आगे बढ़ते रहें, कामयाब होते रहें.''- पल्लवी, ईशान की भाभी

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान बुधवार को हो गया है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का चयन किया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 15 मुख्य और तीन स्टैंड बाई खिलाड़ियों को चुना गया है. वहीं, तीन स्टैंड बाई खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज और दो तेज गेंदबाज रखे गए हैं. ये विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

टीम इंडिया में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, राहुल चाहर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. वहीं, स्टैंड बाई खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर का नाम है.

पटना: बिहार की राजधानी पटना की गलियों से क्रिकेट खेलते-खेलते अब बिहार का लाल ईशान किशन (Ishan Kishan) टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टूर्नामेंट में भी अपनी काबिलियत दिखाएंगे. बीसीसीआई ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. जिसमें बिहार के ईशान किशन पांडे का चयन किया गया है. बिहार के लिए सौभाग्य की बात है. उनकी कामयाबी के पीछे उनके माता-पिता का पूरा सहयोग हमेशा उनको मिलता रहा है.

ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने डेब्यू मैच में बनाया रिकॉर्ड, माता-पिता बेटे के बेहतरीन पारी से हैं बेहद खुश

ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे पेशे से बिल्डर हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि ईशान का शुरुआती दिनों में पढ़ाई में मन नहीं लगता था. जब ईशान को पढ़ने के लिए कहा जाता था तो वो पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट की पिच बनाने चला जाता था. ईशान को क्रिकेट में करियर बनाने में परिवार का पूरा सहयोग मिला. ईशान को उनके भाई का भी सहयोग मिला है जिसका नतीजा है कि ईशान टी-20 वर्ल्ड कप में अपना परचम लहराएंगे.

देखें रिपोर्ट

''ईशान के सिलेक्शन की खबर जब हमें मिली तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. हम बहुत खुश हैं कि ईशान आज देश के लिए वर्ल्ड कप खेलेगा. पहले जो क्रिकेट का माहौल था, बिहार में वो काफी खराब था. भले ही अब बहुत सुधार हुआ है, लेकिन ईशान बहुत स्ट्रगल करके इस मुकाम तक पहुंचा है. झारखंड में भी उन्होंने प्रैक्टिस की है. एक पिता होने के नाते हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.''- प्रणव पांडेय, ईशान किशन के पिता

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने मेरी बहुत मदद की और मैं इस गति को जारी रखना चाहता हूं : ईशान किशन

उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, लगन और उनका जुनून आज रंग लाया है. जिससे पूरा बिहार खुश है. घर के सभी लोगों का सहयोग हमेशा ही मिलता रहा है लेकिन इस सफलता के पीछे ईशान की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है, जिससे वो आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

बहुत खुशी हो रही है. ईशान शुरूआत से ही क्रिकेट के पीछे भागता रहा और अच्छा करता गया. उसके परिश्रम का नतीजा है कि उसको टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. परिवार के सभी सदस्यों के साथ-साथ पूरे बिहार के लोग भी खुश हैं. अब कोई जिज्ञासा नहीं है. बस ईशान जिस लाइन में है, उसमें वो कड़ी मेहनत करते रहे. ईशान भी यही सोचता है कि अच्छा खेलेंगे तो किसी ना किसी दिन उनको चुना जाएगा और उनकी मेहनत रंग लाई है.

ये भी पढ़ें- T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

''देवर के लिए शुभकामनाएं है, आशीर्वाद है कि वो इंडिया के लिए हमेशा अच्छा करें. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ईशान को चयन किया गया है. जिस पर वो खरा उतरने का प्रयास करें, मेहनत करते रहें और ऐसे ही आगे बढ़ते रहें, कामयाब होते रहें.''- पल्लवी, ईशान की भाभी

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान बुधवार को हो गया है. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का चयन किया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 15 मुख्य और तीन स्टैंड बाई खिलाड़ियों को चुना गया है. वहीं, तीन स्टैंड बाई खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज और दो तेज गेंदबाज रखे गए हैं. ये विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा.

टीम इंडिया में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, राहुल चाहर, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. वहीं, स्टैंड बाई खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर का नाम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.