पटना: नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होगा और 10 अप्रैल तक चलेगा. नवरात्रि के समय व्रत रखने वाले शुद्ध सात्विक भोजन करते हैं. इस दौरान व्रत पर रहते हुए ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने शुद्ध और शाकाहारी भोजन वाला नवरात्रा स्पेशल थाली (Food without Garlic and Onion in Trains During Navratri) उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. वह भी बिना बिना लहसुन-प्याज के. आईआरसीटीसी नवरात्रा करने वाले यात्रियों को सात्विक खाना और फल ऑन डिमांड बर्थ पर पहुंचायेगा.
पढ़ें- Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में अलग-अलग प्रसाद का भोग लगाकर करें माता को प्रसन्न
नवरात्रि में ऑन डिमांड बर्थ पर मिलेगा फलः आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार (Rajesh Kumar Regional General Manager IRCTC) ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि दानापुर डिवीजन से खुलने वाली या गुजरने वाली सभी ट्रेनों में फलाहार के साथ-साथ बिना लहसुन प्याज का शाकाहारी भोजन नवरात्रा स्पेशल थाली में उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि रेल यात्रा के दौरान उपवास रखने वाले यात्रियों का ख्याल रखते हुए यह व्यवस्था की गई है. खास बात यह है कि ऐसे यात्री आर्डर देकर सीट पर ही अपना मनपसंद खाना मंगवा सकेंगे. यह सुविधा आईआरसीटीसी के कैंटीनों में उपलब्ध नहीं होगा है.
125 से 200 रुपये में नवरात्रा स्पेशल थालीः नवरात्रा स्पेशल थाली के लिए आईआरसीटीसी 125 से 200 रुपये यात्रियों को चार्ज करेगा. बिना लहसुन-प्याज के भोजन करने के लिए लोगों को ऑर्डर करना होगा. नवरात्र भोजन में फल, जूस और बिना लहसुन-प्याज और सेंधा नमक से तैयार शुद्ध शाकाहारी भोजन मुहैया करायेगा. लस्सी, जूस, फल के साथ साथ दूध से बनी मिठाई, पूरी-सब्जी, पकोड़ा सहित अन्य वस्तु डिमांड आईआरसीटीसी उपलब्ध करायेगा.
आईआरसीटीसी ने क्यों लिया नवरात्रा स्पेशल थाली परोसने का निर्णयः नवरात्रा के समय ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को कभी भूखे तो कभी पानी पीकर रहना पड़ता था. कुछ यात्री यात्रा शुरू करने से पहले फल और कुछ भोजन अपने लेकर चलते हैं. लेकिन भोजन समाप्त होने के बाद लोगों को परेशानी होती थी. इस समस्या के बारे में बड़ी संख्या में लोगों ने रेलवे के सामने रखा था. इसके बाद रेलवे ने नवरात्रा स्पेशल थाली परोसने का निर्णय लिया.
पढ़ें-जानिए कहां है देवी मां का अनोखा मंदिर जहां फूल-प्रसाद नहीं बल्कि चढ़ते हैं जूते, चप्पल और चश्मे
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP