नई दिल्ली/पटना: दिल्ली पुलिस को अगले कुछ दिनों में नया कमिश्नर मिल सकता है. मंगलवार को आए आदेशों के बाद ये लगभग तय माना जा रहा है कि नये पुलिस कमिश्नर 1985 बैच के आईपीएस एसएन श्रीवास्तव होंगे. इसी वजह से सीआरपीएफ से उन्हें रिलीव कर वापस दिल्ली पुलिस में भेजा गया है. इन्होंने मंगलवार को विशेष आयुक्त कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल भी ली है.
नए पुलिस कमिश्नर होंगे एसएन श्रीवास्तव
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक का कार्यकाल 31 जनवरी को समाप्त हो गया था. लेकिन दिल्ली चुनाव के चलते उन्हें एक माह का एक्सटेंशन दिया गया था. 29 फरवरी को वह सेवानिवृत होने वाले हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस के नये कमिश्नर के रूप में एसएन श्रीवास्तव पद को संभाल सकते हैं. बताया जाता है कि इसी वजह से उनकी वापसी दिल्ली पुलिस में हुई है. दिल्ली पुलिस में अमूल्य पटनायक के बाद सबसे वरिष्ठ आईपीएस एसएन श्रीवास्तव ही हैं.
कौन हैं आईपीएस एसएन श्रीवास्तव
एसएन श्रीवास्तव मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. वह 1985 बैच के आईपीएस रहे हैं. दिल्ली में आतंक के खिलाफ सक्रिय विभिन्न मॉड्यूल को खत्म करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वह लंबे समय तक विशेष आयुक्त स्पेशल सेल रहे हैं. इसके अलावा वह संयुक्त आयुक्त ट्रैफिक भी रहे हैं. ट्रैफिक में भी उन्होंने काफी सुधार किए थे. इसके अलावा वह उत्तरी जिले के डीसीपी रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः स्वाभिमान वाहिनी दीक्षांत परेड का आयोजन, DGP ने कहा- महिलाएं किसी से कम नहीं
एसएन श्रीवास्तव ने संभाली कमान
दिल्ली पुलिस में वापसी होने के साथ ही एसएन श्रीवास्तव में सुरक्षा को लेकर कमान संभाल ली है. मंगलवार देर रात जहां वह गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में मौजूद थे. वही सुबह के समय वह पैदल उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में गश्त करते हुए नजर आए. जिस तरीके से वह दिल्ली पुलिस में आते ही सक्रिय हुए हैं. यह माना जा रहा है कि अगले 1 से 2 दिन में उनका नाम दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के रूप में घोषित किया जा सकता है.