ETV Bharat / state

international womens day: मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देश की महिलाओं को दी बधाई

हर साल आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिल दिवस (international womens day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाना और उनके अधिकारों की सुरक्षा को लेकर जागरूक करना है. 20वीं सदी में इसकी शुरुआत हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर राज्य और देश की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 3:41 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश एवं देश की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनायें (Nitish Kumar wishes women) दीं. मुख्यमंत्री ने महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है. वे प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः International Women's Day: बिहार में महिला रेलकर्मियों को मिली कमान, छपरा-सिवान पैसेंजर ट्रेन के संचालन की संभाली जिम्मेदारी

महिलाओं के लिए योजनाएंः मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है. मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका, सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ, पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सहित कई अन्य योजनायें चलायी जा रही हैं.

सुरक्षित माहौल मिल सके: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के कारण आज महिलायें आत्मविश्वास के साथ प्रदेश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. राज्य में शराबबंदी से महिलायें अत्यधिक खुश हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिये कि सम्पूर्ण नारी जाति के उत्तरोत्तर विकास के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहें ताकि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ एक सुरक्षित और बेहतर माहौल मिल सके.

"महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है. वे प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिये कि सम्पूर्ण नारी जाति के उत्तरोत्तर विकास के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहें ताकि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ एक सुरक्षित और बेहतर माहौल मिल सके"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश एवं देश की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनायें (Nitish Kumar wishes women) दीं. मुख्यमंत्री ने महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है. वे प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रही हैं.

इसे भी पढ़ेंः International Women's Day: बिहार में महिला रेलकर्मियों को मिली कमान, छपरा-सिवान पैसेंजर ट्रेन के संचालन की संभाली जिम्मेदारी

महिलाओं के लिए योजनाएंः मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है. मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका, सभी सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ, पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सहित कई अन्य योजनायें चलायी जा रही हैं.

सुरक्षित माहौल मिल सके: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के कारण आज महिलायें आत्मविश्वास के साथ प्रदेश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. राज्य में शराबबंदी से महिलायें अत्यधिक खुश हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिये कि सम्पूर्ण नारी जाति के उत्तरोत्तर विकास के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहें ताकि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ एक सुरक्षित और बेहतर माहौल मिल सके.

"महिलाएं समाज का अभिन्न हिस्सा हैं. किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है. वे प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. आज हम सभी को संकल्प लेना चाहिये कि सम्पूर्ण नारी जाति के उत्तरोत्तर विकास के प्रति सदैव प्रयत्नशील रहें ताकि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ एक सुरक्षित और बेहतर माहौल मिल सके"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.