ETV Bharat / state

एक फरवरी से शुरू होगा इंटरमीडिएट EXAM , शामिल होंगे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

1 फरवरी से शुरु होने वाली इंटरमिडिएट की परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. इस परीक्षा में 38 जिलों में कुल 1,473 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. दो पालियों में परीक्षा संचालित की जाएगी. इस परीक्षा में 13 लाख 50 हजार 233 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है, जिसमें 6 लाख 46 हजार 540 छात्राएं और 7 लाख 03 हजार 693 छात्र शामिल होंगे.इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में पटना जिला में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 3:49 AM IST

पटना: प्रदेश में 1 फरवरी से शुरु होने वाली इंटरमिडिएट की परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. इस बार कुल 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसमें 7 लाख 3 हजार 693 छात्र और 6 लाख 4 हजार 6 सौ 540 छात्राएं शामिल होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार के दिन विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि 38 जिलों में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 1 हजार 4 सौ 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

पटना में 85 केंद्र बनाए गए
राजधानी पटना की बात करें तो यहां 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 80 हजार 8 सौ 82 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिसमें 39 हजार 93 छात्राएं हैं और 41 हजार 7 सौ 89 छात्र हैं. बता दें कि इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में पेपर सॉल्व करने के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों में 100 फिसदी एक्स्ट्रा ऑप्शन होगा. यानी कि 50 प्रश्न हल करने हैं तो उसके लिए प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे.


सीसीटीवी से होगी निगरानी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है और हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की बात कही गई है. परीक्षा केंद्र में मोबाइल की साफ मनाही है. किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में कोई फोटो में कमियां है तो उसके साथ कोई एक पहचान पत्र लेकर आना होगा. जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो युक्त बैंक पासबुक पहचान पत्र के तौर पर मान्य है.

पढें: बिहार सरकार का बड़ा फैसला- 8 फरवरी से छठी कक्षा से शुरू हो जाएगी पढ़ाई, सभी शिक्षकों को स्कूल जाना अनिवार्य

दो पालियों में होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड परीक्षा दो पाली में आयोजित होनी है और पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तक चलेगी तो दूसरी पाली 1:45 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगा. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है. और देर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल ना होने देने की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश दिया है.


मास्क पहनकर आना होगा अनिवार्य
हालांकि, कोविड-19 को लेकर परीक्षा केंद्रों पर कोई विशेष गाइडलाइन नहीं बनाई गई है और सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर मौजूद सभी के लिए मास्क अनिवार्य है. सैनेटाइजर की व्यवस्था परीक्षा केंद्र के गेट पर की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली के शुरू होने के पहले सेंटर को सैनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है और परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने और निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना आवश्यक है.

पटना: प्रदेश में 1 फरवरी से शुरु होने वाली इंटरमिडिएट की परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. इस बार कुल 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसमें 7 लाख 3 हजार 693 छात्र और 6 लाख 4 हजार 6 सौ 540 छात्राएं शामिल होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार के दिन विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि 38 जिलों में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 1 हजार 4 सौ 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

पटना में 85 केंद्र बनाए गए
राजधानी पटना की बात करें तो यहां 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 80 हजार 8 सौ 82 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिसमें 39 हजार 93 छात्राएं हैं और 41 हजार 7 सौ 89 छात्र हैं. बता दें कि इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा में पेपर सॉल्व करने के लिए ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों में 100 फिसदी एक्स्ट्रा ऑप्शन होगा. यानी कि 50 प्रश्न हल करने हैं तो उसके लिए प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे.


सीसीटीवी से होगी निगरानी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है और हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की बात कही गई है. परीक्षा केंद्र में मोबाइल की साफ मनाही है. किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में कोई फोटो में कमियां है तो उसके साथ कोई एक पहचान पत्र लेकर आना होगा. जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो युक्त बैंक पासबुक पहचान पत्र के तौर पर मान्य है.

पढें: बिहार सरकार का बड़ा फैसला- 8 फरवरी से छठी कक्षा से शुरू हो जाएगी पढ़ाई, सभी शिक्षकों को स्कूल जाना अनिवार्य

दो पालियों में होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड परीक्षा दो पाली में आयोजित होनी है और पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तक चलेगी तो दूसरी पाली 1:45 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगा. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है. और देर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल ना होने देने की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश दिया है.


मास्क पहनकर आना होगा अनिवार्य
हालांकि, कोविड-19 को लेकर परीक्षा केंद्रों पर कोई विशेष गाइडलाइन नहीं बनाई गई है और सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर मौजूद सभी के लिए मास्क अनिवार्य है. सैनेटाइजर की व्यवस्था परीक्षा केंद्र के गेट पर की जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली के शुरू होने के पहले सेंटर को सैनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है और परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने और निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.