पटना: सोमवार से शुरू होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और यहां 80882 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
कल से होगी इंटर की परीक्षा
1 फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी. इसमें 13,50,233 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. प्रदेश के 38 जिलों में 1473 सेंटर बनाए गए हैं.
4 मॉडल परीक्षा केंद्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सभी जिले में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. और जितने भी मॉडल परीक्षा केंद्र हैं वहां सिर्फ छात्राएं ही परीक्षा में सम्मिलित होंगी. इन केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारी, वीक्षक समेत सभी सुरक्षाकर्मी महिलाएं ही होंगी. पटना के जिन चार परीक्षा केंद्रों को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है वह हैं बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, गर्दनीबाग गर्ल्स स्कूल, शास्त्री नगर गर्ल्स स्कूल और जेडी विमेंस कॉलेज.
यह भी पढ़ें- बिहार NDA में सब ठीक है? 'कभी-कभी मन में बातें आती होंगी पर कोई नाराजगी नहीं है, 'हम' सब साथ हैं'
परीक्षा केंद्रों पर मुक्कमल इंतजाम
पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और परीक्षा में 80882 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पटना सदर अनुमंडल में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पटना सिटी अनुमंडल में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दानापुर अनुमंडल में 12 , मसौढ़ी अनुमंडल में 7 , मसौढ़ी अनुमंडल में पांच और पालीगंज अनुमंडल में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में फिजिक्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी और दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र और हिंदी (वोकेशनल) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नए निर्देश के मुताबिक अब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में जूता मोजा पहन कर जा सकते हैं. प्रदेश में जिस प्रकार ठंड बढ़ी है इसी को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह निर्णय लिया है.
इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
- अगर किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि है तो उसे अपने साथ एक पहचान पत्र लेकर जाना होगा.
- पहचान पत्र के लिए सिर्फ 6 कागजात मान्य है और यह हैं अधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो युक्त बैंक पासबुक.
- अगर किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड गुम हो गया है और उसके पास फोटोकॉपी है तो वह भी मान्य होगा.
- मगर उसके लिए शर्त यह है कि फोटोकॉपी किसी राजपत्रित पदाधिकारी से प्रमाणित कराया गया हो.
नकल पर नकेल कसने की तैयारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त आयोजित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है और परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर के इलाके में धारा 144 लगाने का निर्देश है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र के आसपास फोटोस्टेट की दुकानों को परीक्षा के दौरान बंद कराए रखने का निर्देश दिया गया है और सभी थानाध्यक्षों को परीक्षा केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में जैमर लगाए गए हैं.