ETV Bharat / state

Bihar News: प्रदेश की 105 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुई इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

बिहार में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा (Intermediate compartmental examination) बुधवार से प्रदेश के 105 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गयी है. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने को लेकर परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 10:38 PM IST

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से आयोजित की जाने वाली इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा(Intermediate compartmental examination) बुधवार से प्रदेश के 105 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गयी है. जहां 56435 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इनमें छात्राओं की संख्या 26795 है. वहीं छात्रों की संख्या 29640 है. पटना जिले के 7 परीक्षा केंद्रों में 3718 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. बुधवार को पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. वहीं द्वितीय पाली में जीव विज्ञान इतिहास और वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई.

ये भी पढ़ें- Intermediate compartmental Exam : तीनों संकाय के साथ वोकेशनल कोर्स की परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें सूची

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा सह विशेष परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में भौतिकी, एंटरप्रेन्योरशिप और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं द्वितीय पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए एग्रीकल्चर कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए संगीत और वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जा रही है. जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा हॉल में प्रवेश हो जाना अनिवार्य है.

परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था: कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा प्रत्येक 500 परीक्षार्थी पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर पर्याप्त तलाशी ली जा रही है. तलाशी के बाद ही परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों का कैलकुलेटर मोबाइल फोन ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग वर्जित है. कोई परीक्षार्थी यदि इन सामानों के साथ पकड़े जाते हैं, तो परीक्षा से निष्कासित कर दिए जाएंगे. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी 10 सेट के क्वेश्चन पेपर तैयार किए गए हैं. परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों का जूता मोजा पहन कर आना वर्जित है.

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की ओर से आयोजित की जाने वाली इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा(Intermediate compartmental examination) बुधवार से प्रदेश के 105 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गयी है. जहां 56435 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इनमें छात्राओं की संख्या 26795 है. वहीं छात्रों की संख्या 29640 है. पटना जिले के 7 परीक्षा केंद्रों में 3718 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. बुधवार को पहले दिन प्रथम पाली में विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. वहीं द्वितीय पाली में जीव विज्ञान इतिहास और वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न हुई.

ये भी पढ़ें- Intermediate compartmental Exam : तीनों संकाय के साथ वोकेशनल कोर्स की परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें सूची

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू: इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा सह विशेष परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में भौतिकी, एंटरप्रेन्योरशिप और मनोविज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. वहीं द्वितीय पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए एग्रीकल्चर कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए संगीत और वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जा रही है. जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व परीक्षा हॉल में प्रवेश हो जाना अनिवार्य है.

परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था: कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा प्रत्येक 500 परीक्षार्थी पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर पर्याप्त तलाशी ली जा रही है. तलाशी के बाद ही परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों का कैलकुलेटर मोबाइल फोन ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग वर्जित है. कोई परीक्षार्थी यदि इन सामानों के साथ पकड़े जाते हैं, तो परीक्षा से निष्कासित कर दिए जाएंगे. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में भी 10 सेट के क्वेश्चन पेपर तैयार किए गए हैं. परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों का जूता मोजा पहन कर आना वर्जित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.