पटना(मसौढ़ी): राजधानी वासियों को बहुत जल्द नई सौगात मिलने वाली है. पटना में बहुत जल्द ही देश का पहला अंतरराज्यीय बस अड्डा शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द इसकी सौगात देंगे. इसका निर्माण मसौढ़ी रोड स्थित रामचक बैरिया में होगा.
जानकारी के मुताबिक अंतरराज्यीय बस अड्डा लगभग 26 एकड़ जमीन में बनेगा. जिसकी लागत लगभग 302 करोड़ रुपये की होगी. इस बस स्टैंड में सिनेमाघर, मॉल, विश्राम गृह, रेस्टोरेंट, कैफे, फ्री वाई-फाई समेत कई प्रकार की अन्य सुविधाएं मौजूद होगी. इस बस अड्डे में लोगों की सारी जरूरतों को ध्यान में रखा जाएगा.
ग्रीनरी का रखा जाएगा विशेष ध्यान
देश के पहले अंतरराज्यीय बस अड्डे में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा. बस स्टैंड के चारों तरफ आकर्षक मनमोहक पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए यह बस स्टैंड किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही इसका उद्घाटन करेंगे.