मसौढ़ी: धनरुआ थाना (Dhanarua Police Station) के वीर गांव में बीते 16 जून की रात एक शादी समारोह ( Wedding Ceremony) में जयमाला के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से जख्मी दो बच्चों में से एक बच्चे की चार दिन बाद इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई है. मृतक बच्चा 12 वर्षीय आदित्य कुमार (Aditya Kumar) वीर गांव निवासी स्व.गुड्डू राम (Late Guddu Ram) का पुत्र बताया गया है.
ये भी पढ़ें...हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भतीजे को लगी गोली, देखते ही देखते मातम में बदली खुशियां
क्या था मामला ?
मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र के धनरुआ थाना क्षेत्र के वीर गांव में मंगलवार की रात एक शादी समारोह (Wedding Ceremony) का जश्न मनाया जा रहा था. इसी दौरान हर्ष फायरिंग (Firing) हुई और खुशियां मातम में बदल गईं. शादी के घर में सभी लोग खुश थे. इसी दौरान जयमाला के समय किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही गोली दो मासूम बच्चों को लग गई. जिससे दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: शादी समारोह के दौरान हो रही थी हर्ष फायरिंग, गोली लगने से नाबालिग घायल
दो बच्चों को लगी गोली
घायलों में लड़की का चचेरा भाई 9 वर्षीय आदी कुमार और गांव के अमरेन्द्र कुमार का 7 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार शामिल है. आनन-फानन में दोनों बच्चों को गंभीर हालत में पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. जहां चार दिन बाद इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें...VIDEO: मोतिहारी में दिखी सत्ता की हनक, खूब लगे ठुमके और चली गोलियां, RJD ने कसा तंज
जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग
फायरिंग के दौरान लकड़ी पक्ष के लोगों ने उन्हें रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. हद तो तब हो गई जब जयमाला के दौरान उन लोगों ने वहां भी हवाई फायरिंग कर दी. इस दौरान उनकी फायरिंग से पास स्थित एक छत के छज्जे पर बैठे 7 वर्षीय प्रियांशु कुमार और 9 वर्षीय आदी कुमार घायल हो गए. प्रियांशु को पेट में तो आदी के सीने में गोली लगी.
नहीं रुक रही हर्ष फायरिंग
जश्न के मौकों पर आए दिन हर्ष फायरिंग में हादसों की घटनाएं होती हैं. ऐसे में अब इसे अपराध की श्रेणी में लाया जा रहा है. लापरवाही से शादी-बारात में फायरिंग करने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी भी की गई है. लेकिन सख्त कानून के बावजूद इस तरह की घटनाओं में कमी नहीं हो रही है.
बताया जाता है कि उसे सीने में गोली लगी थी और वह पटना के एक निजी नर्सिंग होम में आईसीयू में भर्ती था. वहीं, उसके साथ इलाजरत दूसरा बच्चा 10 वर्षीय प्रियांशु कुमार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. इधर आदित्य की मौत की सूचना के बाद पुलिस उक्त अस्पताल में पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
'इस मामले में जख्मी प्रियांशु के पिता अमरेन्द्र कुमार के बयान पर बीते दिनों गांव के छोटे राम, सोनी राम और संजीत राम के खिलाफ धारा 307 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में एक बच्चे की मौत हो गई. सभी अभियुक्तों पर धारा 302 के तहत केस चलेगा. हालांकि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी भी आरोपित को अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इधर जख्मी आदित्य कुमार की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया'.- राजू कुमार, धनरुआ थानाध्यक्ष