पटनाः सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए सरकार की ओर से सभी स्तरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को प्रधानमंत्री के साथ 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक थी. इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बिहार में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, इलाज की व्यवस्था तथा आवश्यकताएं, जांच की सुविधा सहित अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से अवगत कराया.
इसके अलावा कंटेनमेंट जोन, बाढ़ आपदा राहत केन्द्र एवं सामुदायिक रसोई में भोजन करने वाले शत-प्रतिशत लोगों की जांच सुनिश्चित करने, टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर प्रतिदिन 1 लाख का लक्ष्य निर्धारित किये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को विस्तारपूर्वक बताया.
बिहार का पॉजिटिविटी रेट 7.5 % से घटकर 5%
अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,900 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 57,039 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 65.70 प्रतिशत है. 10 अगस्त को कोविड-19 के 4,071 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 29,307 एक्टिव मरीज हैं.
टेस्ट की संख्या ज्यादा
अनुपम कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 83,314 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 11 लाख 80 हजार 566 है. टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ायी जा रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. टेस्ट की संख्या बढ़ने से पॉजिटिव केसेज बढ़े हैं. लेकिन पिछले पांच दिनों का बिहार का पॉजिटिविटी रेट देखा जाय, तो यह 7.5 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत हो गया है. यह एक अच्छा संकेत है.
बिहार का मोर्टलिटी रेट 0.54 प्रतिशत
बिहार का मोर्टलिटी रेट 0.54 प्रतिशत है, जो अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और सचिव अस्पतालों का निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं और आज उन्होंने एनएमसीएच का दोबारा निरीक्षण भी किया है. पेसेंट्स मैनेजमेंट की व्यवस्था को किस प्रकार और अधिक इम्प्रूव किया जाय. इसे लेकर सरकार की ओर से लगातार समीक्षा कर निर्देश भी दिए जा रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी हरसंभव कार्रवाई की जा रही है.
मास्क नहीं पहनने वाले 55,523 व्यक्तियों पर फाइन
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से एक अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 03 कांड दर्ज किये गये हैं और 18 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 894 वाहन जब्त किये गये हैं और 24 लाख 44 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार एक अगस्त से अब तक 40 कांड दर्ज किये गये हैं और 56 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 7,921 वाहन जब्त किए गए हैं और 01 करोड़ 98 लाख 55 हजार 270 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.
अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती
जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 6,635 व्यक्तियों से 03 लाख 31 हजार 750 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. इस प्रकार एक अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 55 हजार 523 व्यक्तियों से 27 लाख 76 हजार 150 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.
नदियों में जलस्तर घटने की प्रवृत्ति
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोशी नदी में 12 बजे दिन में एक लाख 71 हजार 335 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृति स्थिर है. गंडक नदी में बाल्मीकीनगर बराज पर एक लाख 72 हजार 200 क्यूसेक का डिस्चार्ज है और इसकी प्रवृति घटने की है.
- गंगा नदी के जलस्तर में बक्सर में 13 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है.
- कहलगांव में गंगा खतरे के निशान 31.09 मीटर से 07 सेंटीमीटर ऊपर है.
- सोन नदी में 26,272 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति बढ़ने की है.
- बागमती नदी का जलस्तर ढेंग, कटौंझा, बेनीबाद एवं हायाघाट गेज स्थलों पर खतरे के निशान से ऊपर है.
- कमला बलान नदी का जलस्तर झंझारपुर रेल पुल के डाउनस्ट्रीम के पास खतरे के निशान से 0.15 मीटर ऊपर है.
- परमान नदी का जलस्तर अररिया गेज स्थल पर 46.27 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से नीचे है.
- बूढी गंडक नदी का जलस्तर सिकन्दरपुर, समस्तीपुर रेल पुल, रोसरा रेल पुल एवं खगड़िया में खतरे के निशान से ऊपर है.
पूर्वानुमान के अनुसार 11 और 12 अगस्त को नेपाल और बिहार में लाइट टू मोडरेट वर्षापात की संभावना है. नेपाल के प्रभाग में कुछ जगहों पर गंडक, बागमती और महानंदा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है.
बाढ़ ग्रस्त लोगों के खाते में भेजा गया 401.40 करोड़
अपर सचिव आपदा प्रबंधन श्री रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 126 प्रखंडों की 1,260 पंचायतें प्रभावित हुई हैं. जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. दरभंगा में 01, खगड़िया में 01 और समस्तीपुर में 05 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 07 राहत शिविरों में कुल 12,479 लोग आवासित हैं.
एक हजार 239 कम्युनिटी किचेन
एक हजार 204 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 9 लाख 29 हजार 998 लोग भोजन कर रहे हैं. सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं.अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से करीब 5,36,371 लोगों को निष्क्रमित किया गया है.
सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी
बाढ़ प्रभावित 6,69,000 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से कुल 401.40 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. लाभान्वित परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.