पटनाः सचिव सूचना और जन सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार, सचिव जल संसाधन संजीव हंस और अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी.
रिकवरी रेट बढ़ कर हुआ 75.01
सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 3, 838 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 84 हजार 578 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार का रिकवरी रेट 75.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,884 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 27,612 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को 1,08,179 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 20,08,149 है.
रिकवरी रेट में और अधिक सुधार होने की उम्मीद
सूचना सचिव ने बताया कि चिकित्सा गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष बल दिया जा रहा है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो और अधिक से अधिक लोग रिकवर हो. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी निरंतर अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य विभागीय अधिकारी अस्पतालों के निरीक्षण हेतु गया और मधेपुरा गये हुए हैं. अब प्रतिदिन 01 लाख से अधिक सैंपल्स की जांच की जा रही है और रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. रिकवरी रेट में और अधिक सुधार होने की उम्मीद है.
गाइडलाइंस का अनुपालन सख्ती से
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से एक अगस्त से लागू अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 594 वाहन जब्त किये गये हैं और 17 लाख 27 हजार 500 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस दौरान 01 कांड दर्ज किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस प्रकार एक अगस्त से अब तक 55 कांड दर्ज किये गये हैं और 95 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 12 हजार 825 वाहन जब्त किए गए हैं और 03 करोड़ 30 लाख 26 हजार 270 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4 हजार 592 व्यक्तियों से 02 लाख 29 हजार 600 रूपये जुर्माने की राशि वसूल की गयी है. इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 97,305 व्यक्तियों से 48 लाख 65 हजार 250 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.
गंडक नदी में 1,86,200 क्यूसेक जलश्राव
सचिव, जल संसाधन संजीव हंस ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में गंडक नदी के जलग्रहण क्षेत्र में पांच स्टेशन पर 30 एमएम से अधिक वर्षापात हुई है. इसके कारण गंडक नदी में आज दिन के 2 बजे 1,86,200 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है. पिछले 24 घंटे में कमला, कोसी और महानंदा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में लाइट वर्षापात हुई है.
मंत्री के साथ निरीक्षण
गंगा नदी का जलस्तर गांधी घाट (पटना) में खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर है. गंगा नदी के जलस्तर में गांधी घाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर और कहलगांव में बढ़ने की प्रवृत्ति है. उन्होंने बताया कि जल संसाधन मंत्री के साथ मैं स्वयं तथा पटना प्रक्षेत्र के विभागीय पदाधिकारियों के साथ गांधी घाट का दौरा किया. पटना टाउन प्रोटेक्शन वाल में 108 ओपनिंग है जिसमे एलसीटी घाट जो पटना का लो लेवल स्थान है. वहां मॉक ड्रिल किया गया.
वाणसागर डैम से 1,80,000 छोड़ा गया क्यूसेक पानी
मध्यप्रदेश के वाणसागर डैम से 1,80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहां से पानी को पटना पहुंचने में करीब पांच दिनों का समय लगता है. जिसको ध्यान में रखते हुए रोहतास, अरवल और पटना जिले को अलर्ट किया गया है. बागमती नदी कटौंझा और उसके नीचे खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रही है और शेष जगहों पर जलस्तर नियंत्रित है. बूढी गंडक का जलस्तर रोसरा रेल पुल के आगे खगड़िया तक खतरे के निशान से ऊपर है. फरक्का बैराज पर जल संसाधन विभाग के एक अभियंता निरंतर प्रतिनियुक्त हैं. फरक्का बैराज के सभी गेट खुले हैं. पूर्वानुमान के मुताबिक नेपाल और बिहार में लाइट वर्षापात की संभावना व्यक्त की गयी है. बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित है. सतत निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है.
543.84 करोड़ जीआर की राशि भेजी गई बाढ़ पीड़ितों को
अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने बताया है कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 130 प्रखंडों की 1,317 पंचायतें प्रभावित हुई हैं. जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. खगड़िया में 01 और समस्तीपुर में 05 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 06 राहत शिविरों में कुल 5,198 लोग आवासित हैं. 478 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 3,73,760 लोग भोजन कर रहे हैं.
478 चलाए जा रहे कम्युनिटी किचेन
सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं और अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट के माध्यम से 05 लाख 50 हजार लोगों को निष्क्रमित किया गया है. अब तक बाढ़ प्रभावित 09 लाख 06 हजार 401 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से कुल 543.84 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. लाभान्वित परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. पूर्वानुमान को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.