पटना: बिहार संग्रहालय द्वारा आयोजित बिहार संग्रहालय बिनाले 2021 में लोगों के लिए वर्चुअल मास्टर क्लास का आयोजन किया गया. मास्टर क्लास में नृत्य के जरिए कहानी कहने की परंपरा, संस्कृति को देखने और समझने का नजरिया, इंटरनेट के दौर में संग्रहालय को देखना और बोलियों की विभिन्नता के बीच भारतीय भाषाओं में लेखन जैसे विषयों पर चर्चा की गई और लोगों को जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- देश में पहली बार 22 मार्च से संग्रहालय बिनाले का आयोजन, बिहार म्यूजियम करेगा मेजबानी
मास्टर क्लास में सर्वप्रथम सुप्रसिद्ध नृत्यांगना शोवाना नारायण और चर्चित कलाकार नीलम चौधरी द्वारा कथा के माध्यम से कहानी कहने की परंपरा के बारे में लोगों को जानकारी दी गई. वहीं, अपने कथक नृत्य के जरिए उन्होंने यशोधरा की कहानी को जीवंत कर दिखाया. साथ ही मास्टर क्लास में चर्चित लेखक मनु एस पिल्लई ने संस्कृति लेखन में कई रोचक जानकारियां दी गई.
रविवार को 5 वर्चुअल टूर का आयोजन
गिरी नंदिनी सिंह ने इतिहास और संस्कृति पर लेखन के बुनियादी तत्वों पर चर्चा की गई. ऐसे बिंदुओं को तलाशने में मदद की जहां इतिहास और संस्कृति दोनों आकर मिल जाते हैं. संग्रहालय के वर्चुअल टूर में म्यूजियमों, कैमरा, गुरुग्राम, गोवा संग्रहालय, कोलंबिया, ऐतिहासिक न्यू ऑरलियन्स संग्रह, यूएसए और मुक्ति युद्ध संग्रहालय सहित बांग्लादेश के चित्र शामिल रहे. बिहार संग्रहालय बिनाले के अंतिम दिन रविवार को 5 वर्चुअल टूर और तीन मास्टर क्लास का आयोजन किया जाएगा.