पटना: राजधानी पटना के होटल मौर्य में आज कंप्रेस्ड बायोगैस को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) और इंडियन ऑयल कंपनी के कई अधिकारी मौजूद हुए. इस दौरान कंप्रेस्ड बायोगैस उद्योग की चर्चा की गई. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में इसको बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग ने काम करना शुरू कर दिया है. बिहार में विभिन्न तेल कंपनियां कंप्रेस्ड बायो गैस बनाएगी.
ये भी पढ़ें-बिहार में औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2022 मंजूर, टेक्सटाइल और लेदर उद्योगों को लगेंगे पंख
कंप्रेस्ड बायोगैस अच्छा ईंधन है: उद्योग मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार ऐसा ईंधन लाने की कोशिश कर रही है. जिससे वातावरण स्वस्थ रहे और लोगों को कम पैसे में ही ईंधन उपलब्ध हो जाए. इसी कड़ी में कंप्रेस्ड बायोगैस एक अच्छा ईंधन है और बिहार में उद्योग विभाग इस को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है. मंत्री ने दावा किया कि सैकडों छोटे-छोटे कंपनी बिहार में तेल कंपनी के संपर्क में है. कचरे और वेस्ट पदार्थ से बिहार में ही सीबीजी बनाएगी. जिससे बिहार को काफी फायदा होगा.
सीबीजी साबित होगा बड़ा ईंधन: उद्योग मंत्री ने कहा कि कंप्रेस्ड बायो गैस देश के लिए एक बहुत बड़ा ईंधन साबित होगा. जिसका सबसे पहले फायदा बिहार के लोगों को मिले इसका प्रयास जारी है. बिहार में उद्योग को आगे बढ़ाने में ये भी सहायक होगा और इससे सिर्फ ग्रीन ईंधन ही नहीं, बल्कि क्लीन रोजगार भी युवाओं को मिलेगी.
"सीबीजी है, ये कचरे से और अन्य चीजों से, वेस्टेज से बायोगैस का कार्यक्रम है. जैसे सीएनजी से चुल्हा जलता है. अन्य चीजे चलती है. उस तरह सीबीजी से भी चल रही है. नरेंद्र मोदी की सरकार ग्रीन इंजन इनर्जी और क्लीन एनर्जी पर जोड़ दे रही है. इसलिए हमलोगों ने सीबीजी का जो यहां कॉन्फ्रेंस अलग से हुआ है. बिहार का इंडस्ट्री डिपार्टमेंट भी इसमें पूरी मदद करेगा और बिहार जैसे इनेनॉल में हब बन रहा है. उसी तरह से इसमें भी हम मदद करेंगे. इससे बहुत फायदा होगा. इसमें रोजगार भी मिलेगा और क्लिन एनर्जी भी मिलेगी."- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें-बिहार में देश के पहले ग्रीनफील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल प्लांट का हुआ उद्घाटन, जानें क्या होगा फायदा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP