पटना: राज्य में पर्यावरण को बचाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए राजधानी में कई स्तरों पर काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में सचिवालय तालाब का साफ-सफाई करवाया गया है. जहां देस-विदेश के कई पक्षी पहुंच रहे हैं. इस तालाब को आने वाले समय में बच्चों के लिए खोला जाएगा. जिससे उनका ज्ञान वर्धन हो सके.
पटना के सचिवालय तालाब में पहले सीवरेज का पानी जमा होता था. इसको लेकर सरकार ने पर्यावरण विशेषज्ञों की सलाह ली. जिस पर इंडियन बोर्ड कंजर्वेशन नेटवर्क के स्टेट कोऑर्डिनेटर अरविंद मिश्र ने साल 2019 में ही कई सुझाव दिए थे. उनकी सलाह पर अमल करते हुए तालाब की साफ-सफाई कराई गई. इसके बाद अब इस तालाब का नजारा ही बदल गया है. ईटीवी भारत की टीम ने जब सचिवालय तालाब का जायजा लिया तो यहां बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पक्षियां देखने को मिली.
सीएम ने किया इस तालाब का नामांकरण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में इस जलाशय का दौरा किया था. उन्होंने इस जलाशय का नामांकरण राजधानी जलाशय किया था. बताया जा रहा है कि इस जलाशय को सिर्फ बच्चों के लिए खोला जाएगा. जहां वे एक ग्रुप में किसी ट्रेंड गाइड के साथ आएंगे और अपना ज्ञान वर्धन करेंगे.
बच्चों का बढ़ेगा ज्ञान
देसी-विदेशी पक्षियों के बारे में जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के रीजनल डायरेक्टर गोपाल शर्मा ने कहा कि यह एक बड़ी और सोची-समझी पहल है. जो भविष्य के लिए बेहतर नतीजे लाने वाली है. इससे ना सिर्फ बच्चे अपने पर्यावरण और पशु पक्षियों के बारे में अपनी जानकारी बढ़ा सकेंगे बल्कि इसके महत्व को समझते हुए आने वाली पीढ़ियों को भी जानकारी देंगे.
कौन-कौन सी चिड़िया यहां आ रही हैं
गोपाल शर्मा ने बताया कि यहां लिटिल ग्रीव, कॉमन मोरहेन, यूरशियन कूट, नॉर्दर्न सोवलर, गढवाल, नॉर्दर्न पिनटेल, रेड क्रेस्टेड पोचार्ड आदि चाइनीज और रशियन बर्ड्स बड़ी संख्या में आ रहे हैं. अगर इस राजधानी जलाशय का संरक्षण और मेंटेनेंस सही तरीके से होता रहा तो और ज्यादा पक्षी प्रवास के लिए यहां आएंगे. बेगूसराय के बाद यह बिहार का सबसे बेहतरीन बर्ड स्पॉट बन जाएगा.