पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर भारतीय डाक विभाग ने बिहार की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए माय स्टांप और विशेष आवरण का विमोचन किया. संचार इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और विधि और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी लॉन्चिंग की है.
माय स्टांप और विशेष आवरण का किया गया विमोचन
जिले में मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, विधायक संजीव चौरसिया और नितिन नवीन ने विमोचन किया. पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि बिहार राज्य की संस्कृति और विरासत के महत्व को दर्शाते हुए यादगार बनाने के लिए माय स्टांप और विशेष आवरण का विमोचन किया गया है.
ये भी पढ़ें: जनता की आवाज बुलंद करने के लिए जान भी देनी पड़े तो देंगे- महबूब आलम
कोई भी बनवा सकता है डाक टिकट
इस स्टांप और विशेष आवरण के विमोचन यह दर्शाया गया है कि सन् 1830 से ही लोग छठ पूजा करते आ रहे हैं. इस छठ पूजा कि जो भी विधि परंपरा चलते आ रही है वह अब भी जारी है. इसके बारे में लोग अधिक से अधिक जान सकें, जिसे लेकर इसका विमोचन किया गया है. पहले माय स्टांप केवल सेलिब्रिटी और बड़े ही लोग बनवा पाते थे. लेकिन अब कोई भी व्यक्ति अपने पसंद के अनुसार डाक टिकट बनवा सकता है. इस डाक टिकट को लोग महज 300 रुपये शुल्क देकर नजदीकी डाकघर से बनवा सकते हैं.