पटनाः बिहार की राजनीति में चर्चा है कि नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाएगा. बुधवार को इसके लिए इंडिया अलायंस के कुछ वरीष्ठ नेताओं की वर्चुअल बैठक होने वाली थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसको लेकर जदयू प्रवक्ता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पता नहीं किसने कहां से बैठक की खबर चला दी?
"जदयू 45 MLA की पार्टी है. देश की राजनीति हमारे इर्द-गिर्द घूमती है. वर्चुअल मीटिंग की जानकारी कहां से मिली? अब तक किसी को कोई जानकारी नहीं है. जहां तक मेरी समझ है, हम सनातन धर्म वाले हैं और खरमास में मीटिंग क्यों करेंगे. भाजपा वाले खरमास में लवकुश यात्रा निकाल रहे हैं. हमें पद और इंडिया गठबंधन के कार्यसूची की जानकारी नहीं है. कांग्रेस तो हमारी सहयोगी पार्टी है. विरोधी भी नीतीश कुमार की क्षमता मानती है." -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
'संयोजक पद तय नहीं': इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के बाद चर्चा है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी में अब तक संयोजक पद तय नहीं हो पाया और न ही पीएम पद पर कोई चर्चा हुई. हालांकि इंडिया गठबंधन के नेताओं का मानना है कि चुनाव जीतने के बाद पीएम तय कर लेंगे. सवाल है कि बिना संयोजक के चुनाव कैसे लड़ा जाएगा. गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा?
नीतीश कुमार की नाराजगी की चर्चाः चर्चा है कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस से नाराज हैं. हालांकि नीतीश कुमार इसको लेकर खंडन कर चुके हैं. गाहे-बजाहे नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने का मुद्दा सामने आते रहा है, लेकिन नीतीश कुमार अपनी भूमिका को लेकर भी संशय की स्थिति में हैं. नीतीश कुमार के स्टैंड से कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के अंदर बेचैनी है.
बुधवार को होने वाली थी बैठकः संयोजक पद को लेकर ही बुधवार को इंडिया गठबंधन की वर्चुअल बैठक की चर्चा थी. इस बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक पद ऑफर किया जा सकता था, लेकिन बैठक नहीं हो पायी है. अब जदयू नेता इसे अफवाह बता रहे हैं. जदयू का कहना है कि पता नहीं किसने बैठक की खबर फैला दी.
यह भी पढ़ेंः
CM नीतीश के इंडिया गठबंधन में संयोजक के सवाल पर तेजस्वी बोले- 'यदि ऐसा प्रस्ताव है, तो अच्छा है'
इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार हैं पावरफुल नेता? बोले अखिलेश सिंह- 'समर्थन में है कांग्रेस'