पटनाः हर घर नल का जल योजना नीतीश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसके तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग(पीएचईडी) बिहार के 56 हजार वार्डों में साल के अंत तक स्वच्छ जल आम लोगों को उपलब्ध करायेगी. इसकी जानकारी पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने दी है. साथ ही इसके कार्यों की मॉनिटरिंग स्वतंत्र अभियंता करेंगे.
मंत्री विनोद नारायण झा के मुताबिक हर घर नल का जल योजना प्रभावकारी ढंग से क्रियान्वित करना है. इसके लिए त्रिस्तरीय मॉनिटरिंग प्रणाली विकसित की गई है. जिसके तहत विभागीय अभियंताओं के साथ-साथ योजनाओं की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना है. इसके लिए स्वतंत्र इंजीनियरों की मदद ली जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि सामग्रियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जांच की व्यवस्था की गई है. इसकी जिम्मेवारी भारत सरकार के उपक्रम सीआईटीईटी को दी गई है.
5 सेवानिवृत्त वरीय अभियंता भी दे रहे सेवा
पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने ईटीवी भारत से इस बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से 106 स्वतंत्र अभियंताओं को लगाया गया है जिनकी नियुक्ति मंडलों में की गई है. इससे विभाग गुणवत्ता की मॉनिटरिंग कर रही है. इसके साथ ही चीफ प्रिंसिपल क्वालिटी मॉनिटर और प्रिंसिपल क्वालिटी मॉनिटर्स के तहत एक सेवानिवृत्त अभियंता तथा 3 सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता की सेवा ली जा रही है.
आठ हजार वार्डों में कार्य पूरा
बता दें कि हर घर नल का जल योजना के तहत पीएचईडी विभाग को 56, 079 वार्ड की जिम्मेदारी मिली है. जिसमें कि 55, 149 वार्डों में कार्य के आदेश दिये चुके हैं. 4, 8573 वार्डों में कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसमें 8, 675 वार्डों में कार्य को पूरा कर लिया गया है.