पटना: 19 मई को आखिरी चरण का चुनाव होना है. इस चरण में ही पाटलिपुत्र की हाई प्रोफाइल सीट पर इसबार जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां पर भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव और राजद प्रत्याशी मीसा भारती अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी भी जबरदस्त ताल ठोक रहे हैं.
करोड़पति निर्दलीय प्रत्याशी आरके शर्मा लगातार अपनी जीत की बात कह रहे हैं. कभी भाजपा में रहे युवा निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार पूरी तरह आश्वस्त हैं कि इस बार जनता उनके साथ है. मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार ने एक प्रेस वार्ता की.
विरोधियों पर बोला हमला
निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रेस कॉफ्रेंस कर अपने विरोधी रामकृपाल यादव और मीसा भारती पर जनता को छलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले लालू परिवार ने हमारे समाज के साथ धोखा किया और अब उनकी बेटी आई हैं. वहीं, रामकृपाल भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी राजेश ने रामकृपाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पूरे 5 साल हमारे समाज के साथ-साथ पूरे पाटलिपुत्र की जनता को ठगा है इसलिए इस बार जनता उन्हें नकारने वाली है.
भूमिहार समाज से उम्मीद
दरअसल, राजेश कुमार भूमिहार समाज से आते हैं. लिहाजा उन्हें उम्मीद है कि पाटलिपुत्र की जनता उनका साथ देगी और उन्हें भारी मतों से लोकसभा का चुनाव जिताएगी. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह दावा किया कि वह अबतक पाटलिपुत्र लोकसभा के सभी गांवों का भ्रमण कर चुके हैं. इस दौरान उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिला है.