ETV Bharat / state

पटना: मनेर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी कुश कुमार ने की जनसभा, जीत का किया दावा

बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के नजदीक आते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने भी जनता को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं.

author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:36 PM IST

patna
पटना

पटना: मनेर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान है. उससे पहले प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय युवा प्रत्याशी कुश कुमार विधानसभा क्षेत्र के बिहटा के पीतल नगरी परेव पहुंचे. जहां पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी कुश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित किया.

वर्तमान सरकार पर साधा निशाना
कुश कुमार ने कहा कि पिछले 15 सालों से एक ही पार्टी के विधायक मनेर से जीते हैं. लेकिन मनेर विधानसभा क्षेत्र में 15 साल जैसा विकास नहीं हुआ है. इसलिए मनेर की जनता इस बार बदलाव चाहती है और इस बार बदलाव होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि मनेर की जनता पर पूर्ण विश्वास है कि इस बार बदलाव जरूर करेगी. साथ ही अपने लोकप्रिय युवा निर्दलीय उम्मीदवार को विधानसभा जरूर पहुंचाने का काम करेगी. कुश कुमार ने वर्तमान राज्य सरकार पर भी जोरदार हमला करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से एनडीए की बिहार में सरकार है. लेकिन युवाओं को रोजगार तक नहीं मिला यहां तक गरीब वर्ग भी इनसे काफी परेशान है.

मनेर में त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि मनेर विधानसभा से निर्दलीय युवा उम्मीदवार कुश कुमार समाजसेवी नेता हैं जो हर वक्त दूसरे की मदद के लिए आगे रहते हैं. इसी का नतीजा है कि मनेर की जनता पर भरोसा कर उन्होंने निर्दलीय रूप से मनेर विधानसभा से नामांकन भरा है. जिसके बाद वह खुद राजनीतिक पार्टियों को टक्कर देने का काम कर रहे हैं. यहां तक कुश कुमार का जनसंपर्क हो या जनसभा काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिसमे ज्यादातर युवा वर्ग हैं. मनेर के युवा भी कुश कुमार को जिताना चाहते हैं और उनकी समस्या को इनके जरिए विधानसभा तक पहुंचाने का काम करना चाहते हैं. मनेर विधानसभा से राजद पार्टी से विधायक भाई वीरेंद्र पिछले तीन बार से विधायक रह चुके हैं. वहीं, चौथी बार भी पार्टी ने उन्हें चुनाव चिन्ह देते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है. एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी डॉ. निखिल आनंद मनेर विधानसभा से उम्मीदवार बने हैं. अब देखना होगा कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी जीत होती है.

पटना: मनेर विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान है. उससे पहले प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं. मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय युवा प्रत्याशी कुश कुमार विधानसभा क्षेत्र के बिहटा के पीतल नगरी परेव पहुंचे. जहां पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी कुश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित किया.

वर्तमान सरकार पर साधा निशाना
कुश कुमार ने कहा कि पिछले 15 सालों से एक ही पार्टी के विधायक मनेर से जीते हैं. लेकिन मनेर विधानसभा क्षेत्र में 15 साल जैसा विकास नहीं हुआ है. इसलिए मनेर की जनता इस बार बदलाव चाहती है और इस बार बदलाव होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि मनेर की जनता पर पूर्ण विश्वास है कि इस बार बदलाव जरूर करेगी. साथ ही अपने लोकप्रिय युवा निर्दलीय उम्मीदवार को विधानसभा जरूर पहुंचाने का काम करेगी. कुश कुमार ने वर्तमान राज्य सरकार पर भी जोरदार हमला करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से एनडीए की बिहार में सरकार है. लेकिन युवाओं को रोजगार तक नहीं मिला यहां तक गरीब वर्ग भी इनसे काफी परेशान है.

मनेर में त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि मनेर विधानसभा से निर्दलीय युवा उम्मीदवार कुश कुमार समाजसेवी नेता हैं जो हर वक्त दूसरे की मदद के लिए आगे रहते हैं. इसी का नतीजा है कि मनेर की जनता पर भरोसा कर उन्होंने निर्दलीय रूप से मनेर विधानसभा से नामांकन भरा है. जिसके बाद वह खुद राजनीतिक पार्टियों को टक्कर देने का काम कर रहे हैं. यहां तक कुश कुमार का जनसंपर्क हो या जनसभा काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिसमे ज्यादातर युवा वर्ग हैं. मनेर के युवा भी कुश कुमार को जिताना चाहते हैं और उनकी समस्या को इनके जरिए विधानसभा तक पहुंचाने का काम करना चाहते हैं. मनेर विधानसभा से राजद पार्टी से विधायक भाई वीरेंद्र पिछले तीन बार से विधायक रह चुके हैं. वहीं, चौथी बार भी पार्टी ने उन्हें चुनाव चिन्ह देते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है. एनडीए के बीजेपी प्रत्याशी डॉ. निखिल आनंद मनेर विधानसभा से उम्मीदवार बने हैं. अब देखना होगा कि इस त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी जीत होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.