पटना: कोरोना महामारी ने देश की दशा और दिशा ही बदलकर रख दी है. आजादी के बाद से पूरे देश मे धूमधाम से मनाए जाने वाला स्वतंत्रा दिवस इस बार सोशल डिस्टेंसिंग से मनाया जाएगा. जिले के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन समारोह सिर्फ रस्म अदायगी के लिए किया जाएगा. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन नहीं करेंगे.
सादगी के साथ मनाया जाएगा स्वत्रंता दिवस
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वज आरोहण जिम्मेदारी क्षेत्रीय आला अफसरों को सौंपी गई है. राज्य सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए यह फैसला लिया है. इसके साथ ही महादलित बस्तियों में भी मंत्री या कोई जनप्रतिनिधि नहीं जाएंगे. उनके स्थान पर महादलित बस्ती के कोई बुजुर्ग महिला या पुरूष झंडोत्तोलन करेंगे. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है.
प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी करेंगे झंडोत्तोलन
मंत्रिमंडल के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि अब तक की व्यवस्था रही है कि जिलों में प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन करते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना संकट के कारण यह निर्णय लिया गया है कि प्रभारी मंत्री की जगह पर प्रमंडलीय आयुक्त या जिलाधिकारी यह कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि जिन जिलों में प्रमंडलीय आयुक्त हैं, वहां प्रमंडलीय आयुक्त और जहां प्रमंडलीय आयुक्त नहीं हैं उन जगहों पर जिलाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे. यही व्यवस्था महादलित बस्ती में भी होगी. इन बस्तियों में कोई बुजुर्ग महिला या पुरुष यह कार्य करेंगे. किसी भी तरीके का झांकी या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.