पटनाः स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) की गई. निरीक्षण करने पहुंचे पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल (Divisional Commissioner Sanjay Agarwal) ने गांधी मैदान में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल कर रहे जवानों से सलामी भी ली.
यह भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के ट्रैफिक रूट में बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें कहां है 'नो एंट्री'
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले इस पूरे समारोह का पूर्वाभ्यास पटना प्रमंडलीय आयुक्त के नेतृत्व में किया जाता है. शुक्रवार को इसी कड़ी में पटना के कारगिल चौक स्थित शाहिद जवानों को पहले पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
इसके साथ ही पटना प्रमंडलीय आयुक्त के नेतृत्व में पटना डीएम की मौजूदगी में गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन प्रस्तुत होने वाले जवानों के फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया और इसके साथ ही जवानों के परेड की सलामी भी ली है.
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे और इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज इसी तैयारी का निरीक्षण करने पटना प्रमंडलीय आयुक्त पटना के कारगिल चौक और गांधी मैदान पहुंचे थे.
प्रमंडलीय आयुक्त ने आम लोगों से अपील की है कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह जरूर मनाएं, लेकिन संक्रमण का ख्याल रखकर. पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने परेड निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बिना मास्क के प्रवेश पर पूरी तरह से स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पाबंदी रहेगी.
यह भी पढ़ें - 15 अगस्त पर प्रभारी मंत्री की जगह कमिश्नर और डीएम करेंगे झंडोत्तोलन, सचिवालय से पत्र जारी