पटना: पटना के प्रमंडलीय आयुक्त (Divisional Commissioner Patna) संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agrawal) और पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने 15 अगस्त को ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) का सफल एवं सुचारू आयोजन सुनिश्चित कराने को लेकर डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त, डीडीसी, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गांधी मैदान में बैठक की.
ये भी पढ़ें:Patna: गांधी मैदान में 74वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह की तैयारी शुरू, ऐसा होगा कार्यक्रम
बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही से निर्धारित दायित्व को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर गांधी मैदान में प्रदर्शित होने वाली झांकियों की तैयारी हेतु उन्होंने संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बैठक करने और झांकी की पूरी तैयारी समय पर कराने एवं उसका सफल प्रदर्शन के लिए सुव्यवस्थित रणनीति बना लेने का निर्देश दिया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभागों की ओर प्रस्तुत होने वाली झांकियों किन विषय पर होगी ये भी तय हो गया है. निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की झांकी मद्य निषेध पर होगी. महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग की झांकी बाल विवाह एवं दहेज कुप्रथा के विरुद्ध सामाजिक संवाद पर होगी. सहकारिता विभाग की झांकी हर थाली में बिहारी तरकारी पर आधारित होगी.
उद्योग विभाग की झांकी बिहार में खादी पर आधारित होगी. पर्यटन निदेशालय की झांकी केशरिया स्तूप एवं लौरिया नंदनगढ़ पर होगी. बिहार शिक्षा परियोजना की झांकी पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगा बिहार पर होगी. राज्य स्वास्थ्य समिति की झांकी टीका एक्सप्रेस पर आधारित होगी. और ग्रामीण विकास विभाग की झांकी जल जीवन हरियाली पर आधारित होगी.
प्रत्येक विभाग के झांकी की तैयारी और उसके प्रस्तुति के लिए नोडल पदाधिकारी और सहायक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रमंडलीय आयुक्त ने उप विकास आयुक्त को झांकी की योजनाबद्ध तरीके से तैयारी कराने और इसके सफल प्रदर्शन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों का पूर्वाभ्यास एक अगस्त से गांधी मैदान में शुरू हो गया है. परेड में शामिल दुकड़ियों में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, सीआईएसफ, जिला सशस्त्र बल, बीएमपी, होमगार्ड, आर्मी, फायर ब्रिगेड आदि शामिल हैं. इसके नोडल पदाधिकारी के रूप में सार्जेंट मेजर हैं.
परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की गई है. परेड की टुकड़ियों में शामिल व्यक्तियों का कोविड टेस्ट एवं वैक्शीनेशन कराया गया है. इसके साथ ही परेड मे शामिल प्रत्येक व्यक्ति और कार्यक्रम की तैयारी मे संलग्न सभी कर्मी टीकाकृत रहें एवं मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें ये भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
समारोह में विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान परिसर में प्रवेश और निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथिगण के बैठने की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है. इसके लिए पंडाल बनाने और सीटिंग प्लान के अनुरूप सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बैठाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है. इसके लिए थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन आदि का ध्यान रखा जाएगा. प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने और कार्यक्रम स्थल पर वाहनों के प्रवेश एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिया गया है. इसके अलावा आयुक्त ने गांधी मैदान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई, बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था करने का निर्देश दिया है
ये भी पढ़ें:पटना: स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार भी आमंत्रित नहीं किए गए आम लोग, ये है गाइडलाइन