ETV Bharat / state

पटनाः रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से आंख जांच केंद्र की शुरुआत, राज्यपाल ने किया उद्घाटन - bihar

राज्यपाल फागू चौहान ने रेड क्रॉस सोसायटी की इस पहल को गरीबों की सेवा के लिए अच्छी पहल बताई. उन्होंने कहा कि यह सोसायटी भारत के 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश में 400 से ज्यादा केंद्र का सफल संचालन कर रहा है. सोसायटी आपदा पीड़ितों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है.

eye examination center
रेड क्रॉस सोसायटी
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 5:22 PM IST

पटनाः जिले में गांधी मैदान के पास रेड क्रॉस सोसायटी हॉस्पिटल में सोमवार को आंख जांच केंद्र का उद्घाटन किया गया. महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने दीप जलाकर जांच केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, रेड क्रॉस सोसायटी बिहार ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. विनय बहादुर सिन्हा, उपाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे.

राज्यपाल ने की सोसायटी की तारीफ
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने रेड क्रॉस सोसायटी की इस पहल को गरीबों की सेवा के लिए अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा कि यह सोसायटी भारत के 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश में 400 से ज्यादा केंद्र का सफल संचालन कर रहा है. सोसायटी आपदा पीड़ितों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है. उन्होंने इसके लिए रेड क्रॉस सोसायटी की तारीफ की.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- कारगिल चौक पर प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम साबित हुई पटना पुलिस

आपदा पीड़ितों को निःशुल्क सेवा
बता दें कि सोसायटी से जुड़े डॉक्टर आपदा पीड़ितों के बीच जाकर उन्हें निःशुल्क सेवा देते हैं. राज्यपाल ने सोसायटी के अध्यक्ष विनय बहादुर सिन्हा से बिहार के विश्वविद्यालयों में जाकर युवाओं को फर्स्ट एड ट्रेनिंग देने की अपील की. वहीं, जब सोसायटी की ओर से राज्यपाल से रेड क्रॉस के लिए फंड मुहैया कराए जाने की अपील की. इसपर उन्होंने सोसायटी को फंड मुहैया कराने के लिए एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजने की बात कही.

patna
जांच केंद्र में लगे उपकरण

युवाओं को ट्रेनिंग देगी टीम
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विनय बहादुर सिन्हा ने कहा कि यहां मरीज 50 रुपये में अपनी आंख की जांच करा सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें 250 रुपये में चश्मा भी दिया जाएगा. इसके साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों को 1500 रुपये के पैकेज में दवा, इलाज और चश्मा जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में हमारी टीम जाकर युवाओं को फर्स्ट एड ट्रेनिंग देने के साथ ही युवाओं में मानवीय सेवाओं के प्रति जागरुकता पैदा करेगी.

पटनाः जिले में गांधी मैदान के पास रेड क्रॉस सोसायटी हॉस्पिटल में सोमवार को आंख जांच केंद्र का उद्घाटन किया गया. महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने दीप जलाकर जांच केंद्र का शुभारंभ किया. इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, रेड क्रॉस सोसायटी बिहार ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. विनय बहादुर सिन्हा, उपाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे.

राज्यपाल ने की सोसायटी की तारीफ
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चौहान ने रेड क्रॉस सोसायटी की इस पहल को गरीबों की सेवा के लिए अच्छी पहल बताया. उन्होंने कहा कि यह सोसायटी भारत के 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश में 400 से ज्यादा केंद्र का सफल संचालन कर रहा है. सोसायटी आपदा पीड़ितों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है. उन्होंने इसके लिए रेड क्रॉस सोसायटी की तारीफ की.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- कारगिल चौक पर प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम साबित हुई पटना पुलिस

आपदा पीड़ितों को निःशुल्क सेवा
बता दें कि सोसायटी से जुड़े डॉक्टर आपदा पीड़ितों के बीच जाकर उन्हें निःशुल्क सेवा देते हैं. राज्यपाल ने सोसायटी के अध्यक्ष विनय बहादुर सिन्हा से बिहार के विश्वविद्यालयों में जाकर युवाओं को फर्स्ट एड ट्रेनिंग देने की अपील की. वहीं, जब सोसायटी की ओर से राज्यपाल से रेड क्रॉस के लिए फंड मुहैया कराए जाने की अपील की. इसपर उन्होंने सोसायटी को फंड मुहैया कराने के लिए एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजने की बात कही.

patna
जांच केंद्र में लगे उपकरण

युवाओं को ट्रेनिंग देगी टीम
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विनय बहादुर सिन्हा ने कहा कि यहां मरीज 50 रुपये में अपनी आंख की जांच करा सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें 250 रुपये में चश्मा भी दिया जाएगा. इसके साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों को 1500 रुपये के पैकेज में दवा, इलाज और चश्मा जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में हमारी टीम जाकर युवाओं को फर्स्ट एड ट्रेनिंग देने के साथ ही युवाओं में मानवीय सेवाओं के प्रति जागरुकता पैदा करेगी.

Intro:राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी हॉस्पिटल में सोमवार के दिन आंख जांच केंद्र का महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा रेड क्रॉस सोसाइटी के बिहार ब्रांच के अध्यक्ष डॉ विनय बहादुर सिन्हा उपाध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद रहे. आंख जांच केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम का विधिवत रूप से महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने दीप जलाकर शुभारंभ किया.


Body:कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि रेड क्रॉस आई केयर सेंटर में काफी किफायती दरों पर गरीब लोगों की सेवा की जाएगी. उन्होंने कहा कि यहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन मात्र ₹1500 के पैकेज में हो रहा है जिसमें दवा से लेकर इलाज और चश्मा सभी मरीज को मुहैया कराया जा रहा है यह रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से गरीबों की सेवा के लिए अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला कि रेड क्रॉस सोसाइटी भारत के 29 राज्य और सात केंद्र शासित प्रदेश में 400 से ज्यादा केंद्र का सफल संचालन कर रहा है. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी आपदा पीड़ितों के सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है और जब भी बाढ़ आती है या कोई भीषण आपदा आती है तो वहां रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़े डॉक्टर जाकर निशुल्क सेवा देते हैं. महामहिम राज्यपाल ने रेड क्रॉस सोसाइटी के बिहार के अध्यक्ष विनय बहादुर सिन्हा से बिहार के विश्वविद्यालयों में जाकर फर्स्ट एड की ट्रेनिंग देने की अपील की. रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा राज्यपाल से फंड मुहैया कराए जाने की अपील पर उन्होंने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक होता है. वह एक डाकिया की हैसियत से फंड मुहैया कराने का पत्र मुख्यमंत्री को भिजवा देंगे और बिहार के मुख्यमंत्री काफी अच्छे हैं वह जरूर आपकी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी मदद के लिए वह जरूर मुख्यमंत्री पर दबाव बनाएंगे.


Conclusion:रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ विनय बहादुर सिन्हा ने कहा कि महामहिम राज्यपाल ने यहां आई चेक अप सेंटर का उद्घाटन किया है और गर्व की बात है कि उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के बारे में खूब सारी तारीफें की है. उन्होंने कहा कि यहां से अब गरीब मरीजों को ₹50 में आंख जांच की सुविधा उपलब्ध होगी वही ढाई सौ रुपए में उन्हें चश्मा मिलेगा. उन्होंने बताया कि अगर कोई मोतियाबिंद का पेशेंट होता है तो उसे पंद्रह ₹100 के पैकेज में दवा इलाज और चश्मा की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्यपाल की सुझाव पर रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में जाकर युवाओं को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग देगा साथी युवाओं में मानवीय सेवाओं के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.