पटना: बिहार के पटना में एनएमसीएच के फार्मोकोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार के बरामदगी को लेकर आईएमए आक्रामक मूड में आ गई है. बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि डॉक्टर संजय को 15 दिन लापता हुए हो गए हैं लेकिन अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं निकाल पाई है. आइएमए ने कहा है कि डॉक्टर संजय की बरामदगी को लेकर शुरुआत से ही पुलिस ने कई गलतियां की है. मोबाइल फोन और गाड़ी की ससमय फॉरेंसिक जांच नहीं कराई गई.
ये भी पढ़ें : NMCH Missing Doctor Sanjay: डॉक्टर संजय को ढूंढने पर मिलेगा 2 लाख रुपये का इनाम, SSP राजीव मिश्रा का बड़ा ऐलान
गंगा सेतु की सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में पर जांच नहीं हो रही है: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा है कि कई चिकित्सकों ने गंगा सेतु पर उनकी गाड़ी ना मिलने पर डॉग स्क्वायड की मदद नहीं लेने पर पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं. उनके परिवार वालों का कहना है कि गंगा सेतु पर जहां गाड़ी मिली है. उसके बीच 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में है और उन सभी सीसीटीवी कैमरे में इनको नहीं देखा जाना आश्चर्यजनक है.
गूगल माय एक्टिविटी का डिटेल भेजा है: उन्होंने कहा है कि डॉक्टर संजय के परिवार वालों ने 1 सप्ताह पूर्व पटना पुलिस को एक और 2 मार्च के गूगल माय एक्टिविटी का डिटेल भेजा है जिससे पता चलता है कि उनका फोन 1 मार्च 2023 को उनके गायब होने के अनुमानित समय 19:42 और उनकी गाड़ी से फोन प्राप्त करने के समय 2:22 के बीच 9 बार एक्टिविटी दिखा रहा है लेकिन 1 सप्ताह के बाद भी पुलिस इससे कोई निष्कर्ष नहीं निकाल सकती है.
7 दिन के पहले का वीडियो डिलीट कर दिया गया: आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने कहा है कि डॉक्टर संजय के परिवार वालों ने उनके कंट्रोलर ऑफ एग्जाम्स के ऑफिस में स्थित सीसीटीवी कैमरे का और ऑफिस छोड़ने के दिन से पूर्व का वीडियो देखना चाहा तो मालूम हुआ कि वहां 7 दिन के पहले का वीडियो डिलीट हो जाता है. उन्होंने जांच के लिए बनी एसआईटी टीम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी है.
वैज्ञानिक ढंग से नहीं हो रही है जांच: उन्होंने कहा कि डॉक्टर संजय के परिवार वालों के पास 5 फरवरी 2023 को उनके द्वारा एक संस्थान की संबंद्धता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत एक पत्र उपलब्ध है जिसका पुलिस द्वारा जांच शिविर किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुलिस का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके एवं अपेक्षित गति से नहीं चल रही है. डॉक्टर सुनील ने आईएमए बिहार की ओर से डॉक्टर संजय की बरामदगी के लिए बनी एसआईटी टीम से मांग की है कि उपर्युक्त एवं अन्य बिंदुओं पर वैज्ञानिक जांच की जाए.
"डॉक्टर संजय को 15 दिन लापता हुए हो गए हैं लेकिन अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं निकाल पाई है. गंगा सेतु पर जहां गाड़ी मिली है. उसके बीच 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में है और उन सभी सीसीटीवी कैमरे में इनको नहीं देखा जाना आश्चर्यजनक है." -डॉक्टर अशोक कुमार, अध्यक्ष आईएमए