पटना: इग्नू के जुलाई 2020 नामांकन सत्र का डेट एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया है. जुलाई 2020 नामांकन सत्र के सभी शैक्षणिक प्रोग्राम के लिए अब 31 दिसंबर 2020 तक इच्छुक छात्र नामांकन करा सकते हैं.
इसके पहले जुलाई 2020 नामांकन सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2020 थी. लेकिन कोरोना काल के दौरान नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को हो रही मुश्किलों को देखते हुए इग्नू ने डेट एक्सटेंड करने का निर्णय लिया है.
कोरोना के कारण शैक्षणिक व्यवस्थाएं प्रभावित
बता दें कि कोरोना के कारण शैक्षणिक व्यवस्थाएं काफी प्रभावित हुई हैं और यही वजह है कि इस बार जुलाई 2020 नामांकन सत्र के लिए एडमिशन फॉर्म भरने का डेट इतना आगे बढ़ा है.