पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद (MLA Tarkishore Prasad) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं, लेकिन उनका वहां पर कुछ चलता नहीं है. यही कारण है कि वह जनता दल यूनाइटेड में ऊब चुके हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी के साथ आना चाहते हैं तो उनका राष्ट्रीय नेतृत्व इसपर विचार करेगा.
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Demands Separate Rail Budget: 'नीतीश के रेल मंत्री रहते 1.37 लाख नौकरी कम हुई'- सुशील मोदी
उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें: बीजेपी नेता ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का बीजेपी स्वागत करेगी. साथ ही जब हमने उनसे यह पूछा कि बिहार के राजनीति में यह भी चर्चा है कि फिर से नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के साथ जाकर सरकार बनाएंगे तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. नीतीश कुमार पर अब भारतीय जनता पार्टी कभी भी विश्वास नहीं कर सकती है, क्योंकि उन्होंने बीजेपी के साथ विश्वासघात किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि हमें नहीं लगता है कि भारतीय जनता पार्टी फिर से नीतीश कुमार को स्वीकार करने वाली है.
सुधाकर सिंह के बयान पर बीजेपी नेता ने दी प्रतिक्रिया: राजद विधायक सुधाकर सिंह जिस तरह से नीतीश कुमार को लेकर बयानबाजी करते हैं, उस पर भी तारकिशोर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी और साफ-साफ कहा कि यह सब कुछ राजद का प्रायोजित एजेंडा है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष सुधाकर सिंह के पिताजी जगदानंद सिंह हैं और जिस तरह से एजेंडा तय करके नीतीश कुमार पर बयानबाजी हो रही है. उससे ऐसा लगता है कि राजद के लोग जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
"महागठबंधन में जब नीतीश कुमार गए तो क्या कुछ डील हुआ था. लेकिन जो अभी स्थिति बनी हुई है, उससे स्पष्ट है कि जल्द से जल्द तेजस्वी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और पूरी तरह से छटपटाहट में है. यही कारण है कि सुधाकर सिंह जानबूझकर मुख्यमंत्री को टारगेट कर बयानबाजी कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से जनता दल यूनाइटेड पर हावी होना चाह रही है. जो कि जनता दल यूनाइटेड होने नहीं दे रहा है, तो दोनों के बीच जो ठग बंधन है. अब नूरा कुश्ती शुरू हो गया है. फिलहाल जो हालात है उससे स्पष्ट है कि राष्ट्रीय जनता दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दबाव बना रही है ताकि वह तेजस्वी को बिहार की गद्दी सौंप दें."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री