ETV Bharat / state

ICSE 12th Result: आईसीएससी में भागलपुर का जलवा, शिवांगी.. आस्तिक और प्रियांशी घोष ने किया बिहार टॉप

author img

By

Published : Jul 24, 2022, 10:07 PM IST

आईसीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. बिहार से 99.75% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत बेहतर रहा. शिवांगी रानी, आस्तिक दास और प्रियांशी घोष संयुक्त रूप से आईसीएसई बिहार के टॉपर बने हैं.

ICSE 12th Result 2022
ICSE 12th Result 2022

पटना : आईसीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में बिहार से 99.75% छात्र छात्राएं (Toppers of ICSE Bihar) सफल हुए हैं. बिहार के 15 स्कूलों के 1190 छात्र-छात्राएं 12वीं परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 431 लड़के और 759 लड़कियां रहीं. इनमें से 429 लड़के और 758 लड़कियां सफल हुईं, जबकि 2 लड़के और एक लड़की असफल रही. पिछली बार की तरह इस बार भी आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों की तुलना में बेहतर रहा. 99.87% लड़कियां और 99.54% लड़के सफल हुए.

भागलपुर जिले का ICSE में जलवा: बिहार में आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में भागलपुर जिले का जलवा रहा. भागलपुर के संत जोसेफ स्कूल से शिवांगी रानी (Shivangi Rani) और आस्तिक दास ने 99% अंक लाकर स्टेट टॉप किया वहीं भागलपुर के माउंट एसीसी स्कूल की प्रियांशी घोष भी 99% अंक लाकर के संयुक्त रूप से स्टेट टॉपर (Aastik Das and Priyanshi Ghosh) रहीं. स्टेट टॉपर में 2 छात्राएं और 1 छात्र है. वही सेकेंडरी टॉपर की बात करें तो पटना जिले के संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल बांकीपुर की संस्कृति खंडेलवाल, संत जोसेफ स्कूल भागलपुर से पीयूष दुकनिया और कार्मेल हाई स्कूल पटना से कृष्णा धनधानिया ने 98.75% अंक लाकर के संयुक्त रूप से सेकंड रैंक प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- CISCE 12th result 2022 : रिजल्ट घोषित, 18 छात्रों ने शीर्ष रैंक साझा की

लड़कियों ने फिर मारी बाजी: सेकंड टॉपर में भी 2 लड़कियां और 1 लड़के शामिल रहे. वहीं थर्ड टॉपर की बात करें तो कार्मेल हाई स्कूल पटना की तमन्ना गढ़वाल ने 98.25% अंक लाकर के पूरे स्टेट में तीसरा रैंक प्राप्त किया. टॉप 3 में 7 छात्र छात्राओं में 5 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं.



आईसीआईसीआई 12वीं की परीक्षा में लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है. स्कूल की डायरेक्टर मीनू सिंह ने प्रशंसा जाहिर करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. स्कूल से कला संकाय से शालिनी प्रिया ने 92% वाणिज्य संकाय से आर्यन पंकज 88% और विज्ञान संकाय से शुभम कुमार ने 88% लाकर के स्कूल में टॉप किया है. वाणिज्य संकाय के आर्यन पंकज रिजल्ट आने के बाद स्कूल पहुंची जहां स्कूल की डायरेक्टर मीनू सिंह ने मिठाई खिलाकर शुभकामना दी और उज्जवल भविष्य की कामना की.

18 छात्रों ने किया ICSE टॉप: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित कर दिये गए. नतीजों के अनुसार, अठारह छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. दूसरी रैंक 58 उम्मीदवारों ने साझा की है, जिन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 78 उम्मीदवारों ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरी रैंक साझा की है. अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को बहुत कम अंतर से मात दी. 18 शीर्ष छात्रों में सात उत्तर प्रदेश के हैं, जिनमें पांच लखनऊ, एक प्रयागराज और एक कानपुर से हैं. वहीं, एक हरियाणा, एक महाराष्ट्र, तीन तमिलनाडु और छह पश्चिम बंगाल से हैं.

पटना : आईसीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में बिहार से 99.75% छात्र छात्राएं (Toppers of ICSE Bihar) सफल हुए हैं. बिहार के 15 स्कूलों के 1190 छात्र-छात्राएं 12वीं परीक्षा में शामिल हुए जिनमें 431 लड़के और 759 लड़कियां रहीं. इनमें से 429 लड़के और 758 लड़कियां सफल हुईं, जबकि 2 लड़के और एक लड़की असफल रही. पिछली बार की तरह इस बार भी आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों की तुलना में बेहतर रहा. 99.87% लड़कियां और 99.54% लड़के सफल हुए.

भागलपुर जिले का ICSE में जलवा: बिहार में आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में भागलपुर जिले का जलवा रहा. भागलपुर के संत जोसेफ स्कूल से शिवांगी रानी (Shivangi Rani) और आस्तिक दास ने 99% अंक लाकर स्टेट टॉप किया वहीं भागलपुर के माउंट एसीसी स्कूल की प्रियांशी घोष भी 99% अंक लाकर के संयुक्त रूप से स्टेट टॉपर (Aastik Das and Priyanshi Ghosh) रहीं. स्टेट टॉपर में 2 छात्राएं और 1 छात्र है. वही सेकेंडरी टॉपर की बात करें तो पटना जिले के संत जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल बांकीपुर की संस्कृति खंडेलवाल, संत जोसेफ स्कूल भागलपुर से पीयूष दुकनिया और कार्मेल हाई स्कूल पटना से कृष्णा धनधानिया ने 98.75% अंक लाकर के संयुक्त रूप से सेकंड रैंक प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- CISCE 12th result 2022 : रिजल्ट घोषित, 18 छात्रों ने शीर्ष रैंक साझा की

लड़कियों ने फिर मारी बाजी: सेकंड टॉपर में भी 2 लड़कियां और 1 लड़के शामिल रहे. वहीं थर्ड टॉपर की बात करें तो कार्मेल हाई स्कूल पटना की तमन्ना गढ़वाल ने 98.25% अंक लाकर के पूरे स्टेट में तीसरा रैंक प्राप्त किया. टॉप 3 में 7 छात्र छात्राओं में 5 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं.



आईसीआईसीआई 12वीं की परीक्षा में लोहिया नगर माउंट कार्मेल स्कूल के शत-प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है. स्कूल की डायरेक्टर मीनू सिंह ने प्रशंसा जाहिर करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. स्कूल से कला संकाय से शालिनी प्रिया ने 92% वाणिज्य संकाय से आर्यन पंकज 88% और विज्ञान संकाय से शुभम कुमार ने 88% लाकर के स्कूल में टॉप किया है. वाणिज्य संकाय के आर्यन पंकज रिजल्ट आने के बाद स्कूल पहुंची जहां स्कूल की डायरेक्टर मीनू सिंह ने मिठाई खिलाकर शुभकामना दी और उज्जवल भविष्य की कामना की.

18 छात्रों ने किया ICSE टॉप: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित कर दिये गए. नतीजों के अनुसार, अठारह छात्रों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. दूसरी रैंक 58 उम्मीदवारों ने साझा की है, जिन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 78 उम्मीदवारों ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरी रैंक साझा की है. अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 फीसदी रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों को बहुत कम अंतर से मात दी. 18 शीर्ष छात्रों में सात उत्तर प्रदेश के हैं, जिनमें पांच लखनऊ, एक प्रयागराज और एक कानपुर से हैं. वहीं, एक हरियाणा, एक महाराष्ट्र, तीन तमिलनाडु और छह पश्चिम बंगाल से हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.