ETV Bharat / state

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए CM नीतीश के चहेते अधिकारी चंचल कुमार

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 6:38 AM IST

1992 बैच के आईएएस चंचल कुमार (IAS Chanchal Kumar On Central Deputation) को सड़क मंत्रालय की इकाई नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

IAS Chanchal Kumar On Central Deputation
IAS Chanchal Kumar On Central Deputation

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के चहेते अधिकारी चंचल कुमार ( IAS Chanchal Kumar ) दिल्ली जाने वाले हैं. चंचल कुमार सड़क परिवहन मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी होंगे. केंद्र सरकार के नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में एमडी के पद पर काम करेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने इससे संबंधित स्वीकृति भी दे दी है और केंद्र सरकार की ओर से इस का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!


चंचल कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव के पद पर लंबे समय से काम करते रहे हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में काम करते रहने के कारण कई अधिकारियों की नाराजगी भी इनसे रही है. इनके प्रमोशन को लेकर भी विवाद रहा है. फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव के पद की भी जिम्मेवारी इनके ऊपर है. नीतीश कुमार के चहेते रहने के कारण हमेशा प्रमुख विभागों को संभालते रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय में रहते हुए भी इनके पास दूसरे विभागों का प्रभार भी रहा है, लेकिन जीतन राम मांझी जब मुख्यमंत्री बने थे तब इनको मुख्यमंत्री आवास से जाना पड़ा था. हालांकि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते फिर से इनकी मुख्यमंत्री आवास में एंट्री हो गई थी.

ये भी पढ़ें: ...तो क्या NDA से एग्जिट का बहाना ढूंढ रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?


चंचल कुमार आईआईटी कानपुर से एमटेक हैं और 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. शांत स्वभाव के चंचल कुमार के बारे में कहा जाता है कि नीतीश कुमार की योजनाओं को जमीन पर उतारने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. नीतीश कुमार के पसंदीदा होने का यह भी एक बड़ा कारण है बिहार सरकार के चुनिंदा कुछ अधिकारियों में चंचल कुमार की गिनती होती रही है. चंचल कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा काफी समय से हो रही थी, अब केंद्र सरकार ने भी स्वीकृति दे दी है. ऐसे में जल्द ही बिहार सरकार की ओर से कैबिनेट में विरमित करने पर मुहर लगेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के चहेते अधिकारी चंचल कुमार ( IAS Chanchal Kumar ) दिल्ली जाने वाले हैं. चंचल कुमार सड़क परिवहन मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी होंगे. केंद्र सरकार के नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में एमडी के पद पर काम करेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने इससे संबंधित स्वीकृति भी दे दी है और केंद्र सरकार की ओर से इस का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!


चंचल कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव के पद पर लंबे समय से काम करते रहे हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में काम करते रहने के कारण कई अधिकारियों की नाराजगी भी इनसे रही है. इनके प्रमोशन को लेकर भी विवाद रहा है. फिलहाल सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव के पद की भी जिम्मेवारी इनके ऊपर है. नीतीश कुमार के चहेते रहने के कारण हमेशा प्रमुख विभागों को संभालते रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय में रहते हुए भी इनके पास दूसरे विभागों का प्रभार भी रहा है, लेकिन जीतन राम मांझी जब मुख्यमंत्री बने थे तब इनको मुख्यमंत्री आवास से जाना पड़ा था. हालांकि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनते फिर से इनकी मुख्यमंत्री आवास में एंट्री हो गई थी.

ये भी पढ़ें: ...तो क्या NDA से एग्जिट का बहाना ढूंढ रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?


चंचल कुमार आईआईटी कानपुर से एमटेक हैं और 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. शांत स्वभाव के चंचल कुमार के बारे में कहा जाता है कि नीतीश कुमार की योजनाओं को जमीन पर उतारने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं. नीतीश कुमार के पसंदीदा होने का यह भी एक बड़ा कारण है बिहार सरकार के चुनिंदा कुछ अधिकारियों में चंचल कुमार की गिनती होती रही है. चंचल कुमार के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा काफी समय से हो रही थी, अब केंद्र सरकार ने भी स्वीकृति दे दी है. ऐसे में जल्द ही बिहार सरकार की ओर से कैबिनेट में विरमित करने पर मुहर लगेगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.