पटनाः जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मिसी पंचायत के लक्ष्मणपुर गांव के वार्ड नंबर-2 में आंगनबाड़ी सेविका के चयन हेतु आम सभा लगाई गई थी. जिसमें रंजना कुमारी का चयन किया गया. इसके बाद अन्य अभ्यार्थियों के परिजनों के साथ रंजना कुमारी के पति की नोकझोंक हो गया. इस क्रम में लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया.
सीडीपीओ पर पिटवाने का आरोप
घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. पीड़ित ने बख्तियारपुर सीडीपीओ पूनम कुमारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि सीडीपीओ के इशारे पर ही उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया. पीड़ित ने बताया कि सीडीपीओ चाहती थी कि रंजना देवी का चयन नहीं हो. जबकि वरीयता के आधार पर उसकी पत्नी का चयन हुआ है.
सीडीपीओ ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं, बख्तियारपुर सीडीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि रंजना कुमारी नाम की किसी सेविका का चयन ही नहीं हुआ है. वहां पूर्व से ही प्रतिमा कुमारी सेविका के पद पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं.